जमुई: महिला अनुमंडल कर्मचारी ने सदर थानाध्यक्ष पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है. इसको लेकर मंगलवार की देर शाम दर्जनों अनुमंडल कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. साथ ही थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है.
धानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि बरहट प्रखंड की प्रियंका कुमारी को आपातकालीन कार्य के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया था जो क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राशन बांटने का काम कर रही थीं. जब वह पति के साथ देर शाम काम कर बाइक से लौट रही थीं तभी महाराजगंज चौक के समीप सदर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने उनलोगों की बाइक को रोक दिया. हालांकि इस दौरान महिला कर्मचारी ने आईडी कार्ड दिखाकर बताया कि वह एक अनुमंडल कर्मचारी हैं. महिला का आरोप है कि इसके बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट की गई.
गर्भवती होने के बावजूद कर रहीं राशन वितरण
जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारी गर्भवती है फिर भी एसडीओ लखींद्र पासवान के आदेश पर क्षेत्र में कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों के बीच राशन सामग्री वितरण का काम कर रही थीं. वहीं, पीड़िता ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट हो रही थी तब विभाग के एमओ मुकेश कुमार ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. दूसरी तरफ सदर थाना अध्यक्ष ने हाथापाई करते हुए बाइक को जब्त कर दुर्व्यवहार किया.
एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी के बाद दर्जनों कर्मचारियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ लखींद्र पासवान के कार्यालय का घेराव किया. कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक थानाध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाया, लेकिन सभी अपनी मांग पर अड़े रहे.