ETV Bharat / state

जमुई: गर्भवती महिला कर्मचारी ने थानाध्यक्ष पर मारपीट का लगाया आरोप, कहा- आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी रोका - एसडीओ लखींद्र पासवान

जमुई की बरहट प्रखंड की अनुमंडल कर्मचारी ने अपने साथ हाथापाई और दुर्व्यवहार की बात कही है. राशन सामग्री बांटने गईं कर्मचारी ने कहा कि चेकिंग में पुलिस ने उन्हें जबरन रोका.

pregnant
pregnant
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 10:43 PM IST

जमुई: महिला अनुमंडल कर्मचारी ने सदर थानाध्यक्ष पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है. इसको लेकर मंगलवार की देर शाम दर्जनों अनुमंडल कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. साथ ही थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है.

pregnant
एसडीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा

धानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप

बताया जा रहा है कि बरहट प्रखंड की प्रियंका कुमारी को आपातकालीन कार्य के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया था जो क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राशन बांटने का काम कर रही थीं. जब वह पति के साथ देर शाम काम कर बाइक से लौट रही थीं तभी महाराजगंज चौक के समीप सदर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने उनलोगों की बाइक को रोक दिया. हालांकि इस दौरान महिला कर्मचारी ने आईडी कार्ड दिखाकर बताया कि वह एक अनुमंडल कर्मचारी हैं. महिला का आरोप है कि इसके बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट की गई.

pregnant
कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

गर्भवती होने के बावजूद कर रहीं राशन वितरण

जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारी गर्भवती है फिर भी एसडीओ लखींद्र पासवान के आदेश पर क्षेत्र में कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों के बीच राशन सामग्री वितरण का काम कर रही थीं. वहीं, पीड़िता ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट हो रही थी तब विभाग के एमओ मुकेश कुमार ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. दूसरी तरफ सदर थाना अध्यक्ष ने हाथापाई करते हुए बाइक को जब्त कर दुर्व्यवहार किया.

एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी के बाद दर्जनों कर्मचारियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ लखींद्र पासवान के कार्यालय का घेराव किया. कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक थानाध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाया, लेकिन सभी अपनी मांग पर अड़े रहे.

जमुई: महिला अनुमंडल कर्मचारी ने सदर थानाध्यक्ष पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है. इसको लेकर मंगलवार की देर शाम दर्जनों अनुमंडल कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. साथ ही थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है.

pregnant
एसडीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा

धानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप

बताया जा रहा है कि बरहट प्रखंड की प्रियंका कुमारी को आपातकालीन कार्य के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया था जो क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राशन बांटने का काम कर रही थीं. जब वह पति के साथ देर शाम काम कर बाइक से लौट रही थीं तभी महाराजगंज चौक के समीप सदर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने उनलोगों की बाइक को रोक दिया. हालांकि इस दौरान महिला कर्मचारी ने आईडी कार्ड दिखाकर बताया कि वह एक अनुमंडल कर्मचारी हैं. महिला का आरोप है कि इसके बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट की गई.

pregnant
कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

गर्भवती होने के बावजूद कर रहीं राशन वितरण

जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारी गर्भवती है फिर भी एसडीओ लखींद्र पासवान के आदेश पर क्षेत्र में कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों के बीच राशन सामग्री वितरण का काम कर रही थीं. वहीं, पीड़िता ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट हो रही थी तब विभाग के एमओ मुकेश कुमार ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. दूसरी तरफ सदर थाना अध्यक्ष ने हाथापाई करते हुए बाइक को जब्त कर दुर्व्यवहार किया.

एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी के बाद दर्जनों कर्मचारियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ लखींद्र पासवान के कार्यालय का घेराव किया. कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक थानाध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाया, लेकिन सभी अपनी मांग पर अड़े रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.