ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण कुलियों के सामने भुखमरी से हालात, सरकार से मांगी मदद - जमुई के कुली

जमुई रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद कुली संतोष रावत ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कुली समाज भी तहे दिल से कर रहा है. हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि जिस तरह से सरकार समाज के अन्य वर्गों की मदद कर रही है, वैसे ही हमारी भी करे.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : May 25, 2020, 5:35 PM IST

जमुई: कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की वजह से गरीब और मजदूर वर्ग पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन रुकने से कुली भी परेशान हैं. इस दौरान जनता का बोझ उठाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले कुलियों का बोझ न तो सरकार और ना ही कोई समाजिक संगठन ही हाथ बढ़ाकर उनकी मदद कर रहा है.

जमुई रेलवे स्टेशन
प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर कुली

लॉकडाउन में कुली भुखमरी की कगार पर हैं. वहीं, सोमवार को अपनी मांगों को लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद कुली संतोष रावत ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कुली समाज भी तहे दिल से कर रहा है. जिस तरह से सरकार समाज के अन्य वर्गों की मदद कर रही है. उसी तरह केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमारे लिए भी मदद का ऐलान करे, जिससे हम अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'परिवार सहित कर लेंगे आत्महत्या'
वहीं, कुली जयराम रावत ने जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अपनी मांग के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कुलियों की कोई व्यवस्था नहीं की गई. तब भूखे मरने से बेहतर है कि अपने परिवार के साथ इसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर लेंगे. हम लोग लॉकडाउन के कारण काफी परेशान हैं और सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है.

जमुई: कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की वजह से गरीब और मजदूर वर्ग पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन रुकने से कुली भी परेशान हैं. इस दौरान जनता का बोझ उठाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले कुलियों का बोझ न तो सरकार और ना ही कोई समाजिक संगठन ही हाथ बढ़ाकर उनकी मदद कर रहा है.

जमुई रेलवे स्टेशन
प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर कुली

लॉकडाउन में कुली भुखमरी की कगार पर हैं. वहीं, सोमवार को अपनी मांगों को लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद कुली संतोष रावत ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कुली समाज भी तहे दिल से कर रहा है. जिस तरह से सरकार समाज के अन्य वर्गों की मदद कर रही है. उसी तरह केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमारे लिए भी मदद का ऐलान करे, जिससे हम अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'परिवार सहित कर लेंगे आत्महत्या'
वहीं, कुली जयराम रावत ने जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अपनी मांग के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कुलियों की कोई व्यवस्था नहीं की गई. तब भूखे मरने से बेहतर है कि अपने परिवार के साथ इसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर लेंगे. हम लोग लॉकडाउन के कारण काफी परेशान हैं और सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.