ETV Bharat / state

बिहार में स्पीड पोस्ट की गई 495 कार्टन शराब! कीमत तकरीबन 5 लाख - शराबबंदी कानून बिहार

बिहार में चुनावी के मद्देनजर जोरों से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, शराब माफिया भी चुनाव में शराब खपाने की कोशिश में लगे हैं. इसको लेकर वो नई-नई तरकीबें निकाल रहे हैं. जमुई में डाक विभाग की गाड़ी से 495 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामद की है.

Wine recovered in Jamui
Wine recovered in Jamui
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:14 PM IST

जमुई: सदर थाना पुलिस भारतीय डाक का लोगो लगे एक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. बरामद की गई शराब पंजाब राज्य निर्मित है. इसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले के बारे में एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस कप्तान को सूचना दी. मामले की पुष्टि होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाकर छापेमारी कर शराब को बरामद किया. शराब को जमुई से मलयपुर की ओर लाया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

495 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि शराब मामले की पुष्टि होने के बाद एसपी के निर्देश पर सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार एसआई संजीव कुमार सिंह और बीएमपी के जवानों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि टीम जब सूचित जगह पर छापा करने पहुंची तो शराब तस्कर वाहन लेकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. पुलिस को पीछा करता देख शराब तस्कर जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग के एक लाइन होटल के पास शराब से लदे वाहन को छोड़कर फरार हो गए.

जमुई
एसडीपीओ राकेश कुमार

मौके पर जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन के अंदर से 495 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जबकि, इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत बाजार में पांच लाख से अधिक बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. एसडीपीओ ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शराब की इस खेप को झारखंड से मुंगेर जिला पहुंचाया जाना था.

जमुई: सदर थाना पुलिस भारतीय डाक का लोगो लगे एक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. बरामद की गई शराब पंजाब राज्य निर्मित है. इसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले के बारे में एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस कप्तान को सूचना दी. मामले की पुष्टि होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाकर छापेमारी कर शराब को बरामद किया. शराब को जमुई से मलयपुर की ओर लाया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

495 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि शराब मामले की पुष्टि होने के बाद एसपी के निर्देश पर सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार एसआई संजीव कुमार सिंह और बीएमपी के जवानों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि टीम जब सूचित जगह पर छापा करने पहुंची तो शराब तस्कर वाहन लेकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. पुलिस को पीछा करता देख शराब तस्कर जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग के एक लाइन होटल के पास शराब से लदे वाहन को छोड़कर फरार हो गए.

जमुई
एसडीपीओ राकेश कुमार

मौके पर जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन के अंदर से 495 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जबकि, इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत बाजार में पांच लाख से अधिक बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. एसडीपीओ ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शराब की इस खेप को झारखंड से मुंगेर जिला पहुंचाया जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.