जमुई: जिले की पुलिस ने मंगलवार को फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज चकाई में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चोरी की गई सभी समानों को बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि पुलिस ने चकाई थाना क्षेत्र के चहबच्चा गांव से चोरी के सामान के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी चोर बीते 17 दिसम्बर 2019 को पीपीवाई कॉलेज चकाई से इनवर्टर, कम्प्यूटर, कीबोर्ड और बैटरी की चोरी कर लिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए चकाई थाने के अवर निरीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी का आरोपी अपने सहयोगी के साथ थाना क्षेत्र के चहबच्चा गांव स्थित अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें दोनों चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि चोरों की निशानदेही पर चोरी के सामान की खरीदारी करने वाले एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है