जमुई: चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पथरिया जंगल में देसी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. साथ ही एक 100 लीटर देसी शराब को भी जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार जंगल में वृहद पैमाने पर नक्सलियों के सानिध्य में देसी शराब का उत्पादन लंबे समय से किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: पटना में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
"गुप्त सूचना मिली कि चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगी पंचायत के पथरिया गांव से 7 किलोमीटर अंदर जंगल में वृहत पैमाने पर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही कुछ संदिग्ध अपराधी भी इस कार्य में लगे हुए हैं. सूचना के आलोक में तुरंत कार्रवाई करते हुए चरका पत्थर पुलिस, चकाई सीआरपीएफ 215 बटालियन और चकाई पुलिस के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. स्थल पर पहुंचकर शराब निर्माण में लगे भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया. मौके पर से एक 100 लीटर देसी शराब बरामद किया गया"- राजीव कुमार, चकाई थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: बांका में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, 1 महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार
अपराधी मौके से फरार
पुलिस की भनक लगते ही शराब निर्माण में लगे लोग और संदिग्ध अपराधी मौके से फरार हो गए. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्य में लगे लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.