जमुई: बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना अन्तर्गत टोला पहाड़ बाराजोर गांव में बुधवार को नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या (Naxalites Kill Father and Son) कर दी थी. पिता-पुत्र की हत्या के बाद सुरक्षा बल अब जाग चुका है. घटना के बाद एएसपी अभियान सुधांशु कुमार व सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में चकाई, भेलवा घाटी, चरका पत्थर के सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) चलाया गया. सुरक्षा बल हत्या की घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश (Trying to Catch Naxalites) में जुटी है.
ये भी पढ़ें- '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'
नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन में भारी संख्या में पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान शामिल थे. टोला पहाड़, सिमराढाव, कथावर मंझलाडीह, घोरसर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में ऑपरेशन चलाया गया. चकाई, भेलवाघाटी, चरका पत्थर नक्सलियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. सुरक्षा बलों की तरफ से इन स्थलों को चिन्हित कर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि चकाई थाना क्षेत्र में बुधवार को दो दर्जन से अधिक नक्सली अत्याधुनिक हथियार से लैस गांव में जाकर पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी थी. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने पहले पिता को कुदाल से मारा और फिर गोली मार दी. इस दौरान पिता को बचाने आये पुत्र को भी गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने के लिए मौके पर दर्जनों पर्चे छोड़े थे. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग की थी. सर्च के दौरान पुलिस को घटनास्थल से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे मिले थे. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- सगी बहन और भतीजे को कुदाल से काटकर मार डाला, रोकने की कोशिश में कई घायल
इस संबंध में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस बार व्यापक पैमाने पर संयुक्त रूप से बिहार और झारखंड की पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कॉम्बिंग ऑपरेशन जंगली क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.