ETV Bharat / state

बिहार में पुलिस की दबंगई, पैसा देने से मना करने पर युवक को पीटकर किया अधमरा! - jamui

युवक का आरोप है कि पुलिस ने उससे नजराना मांगा था, जिसे देने से इनकार करने पर लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Mar 10, 2019, 2:41 PM IST

जमुई : जिले में पुलिसकर्मी ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. युवक का आरोप है कि पुलिस ने उससे नजराना मांगा था, जिसे देने से इनकार करने पर लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के पंचमंदिर के पास हुई. पीड़ित युवक गब्बर खान के अनुसार, वह चाय के दुकान पर खड़ा था और खून की जांच के लिए जाने वाला था. तभी बाइक सवार दो पुलिस वाले आए और पूछने लगा कि तुम शराब पीता है, रंगदार हो क्या तुम?

पीड़ित युवक और पुलिस का बयान

पुलिस पैसे की मांग करने लगा
पीड़ित युवक ने बताया कि नहीं साहब, कभी-कभी ताड़ी पी लेते हैं. इतने में दोनों पुलिस वाले पैसे का डिमांड करने लगे. वहीं, पैसे देने से इनकार करने पर हाथापाई करने लगे. साथ ही बड़ा बाबू सिद्धेश्वर पासवान और एसआई मुकेश सिंह वहां आ गए और गाड़ी में बैठाकर थाना ले गए.

3-4 पुलिसकर्मियों ने की पिटाई
युवक के अनुसार, तीन-चार और पुलिस और एसआई मिलकर थाने के बरामदे में पीटने लगे. इसी बीच किसी ने कहा कि यहां तो कैमरा लगा है, अंदर ले जाओ. फिर अंदर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की.

इमरजेंसी वार्ड में किया गया भर्ती
गंभीर रूप से घायल गब्बर को कोर्ट में पेश कर चलान हुआ, जिसे बाद में जेल भेजा गया. लेकिन, जेल में डॉक्टर ने जब जांच किया तो उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड और फिर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवा दिया. यहीं से घायल ने अपना बेल भी करवाया.

पटना रेफर किया जाएगा
पुलिस की पिटाई से युवक के मुंह से ब्लड आ रहा है. पूरे शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. शरीर के नाजुक स्थानों पर भी चोट के निशान हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि चोट गंभीर है, अभी एक्सरे कराकर पटना रेफर किया जाएगा.

एसडीपीओ ने जांच की बात कही
पूरे मामले पर घायल युवक की पत्नी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घायल को देखने आए एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने काफी इंकार के बाद कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

पहले भी पुलिसिया पिटाई से हो चुकी है मौत
सालों पहले जमुई टाउन थाना क्षेत्र के लखापूर में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था. मुन्ना सिंह नाम के युवक को एक मामले में पुलिस ने जेल में डाला था और थाने के अंदर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी अभी जेल में बंद हैं.

जमुई : जिले में पुलिसकर्मी ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. युवक का आरोप है कि पुलिस ने उससे नजराना मांगा था, जिसे देने से इनकार करने पर लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के पंचमंदिर के पास हुई. पीड़ित युवक गब्बर खान के अनुसार, वह चाय के दुकान पर खड़ा था और खून की जांच के लिए जाने वाला था. तभी बाइक सवार दो पुलिस वाले आए और पूछने लगा कि तुम शराब पीता है, रंगदार हो क्या तुम?

पीड़ित युवक और पुलिस का बयान

पुलिस पैसे की मांग करने लगा
पीड़ित युवक ने बताया कि नहीं साहब, कभी-कभी ताड़ी पी लेते हैं. इतने में दोनों पुलिस वाले पैसे का डिमांड करने लगे. वहीं, पैसे देने से इनकार करने पर हाथापाई करने लगे. साथ ही बड़ा बाबू सिद्धेश्वर पासवान और एसआई मुकेश सिंह वहां आ गए और गाड़ी में बैठाकर थाना ले गए.

3-4 पुलिसकर्मियों ने की पिटाई
युवक के अनुसार, तीन-चार और पुलिस और एसआई मिलकर थाने के बरामदे में पीटने लगे. इसी बीच किसी ने कहा कि यहां तो कैमरा लगा है, अंदर ले जाओ. फिर अंदर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की.

इमरजेंसी वार्ड में किया गया भर्ती
गंभीर रूप से घायल गब्बर को कोर्ट में पेश कर चलान हुआ, जिसे बाद में जेल भेजा गया. लेकिन, जेल में डॉक्टर ने जब जांच किया तो उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड और फिर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवा दिया. यहीं से घायल ने अपना बेल भी करवाया.

पटना रेफर किया जाएगा
पुलिस की पिटाई से युवक के मुंह से ब्लड आ रहा है. पूरे शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. शरीर के नाजुक स्थानों पर भी चोट के निशान हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि चोट गंभीर है, अभी एक्सरे कराकर पटना रेफर किया जाएगा.

एसडीपीओ ने जांच की बात कही
पूरे मामले पर घायल युवक की पत्नी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घायल को देखने आए एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने काफी इंकार के बाद कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

पहले भी पुलिसिया पिटाई से हो चुकी है मौत
सालों पहले जमुई टाउन थाना क्षेत्र के लखापूर में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था. मुन्ना सिंह नाम के युवक को एक मामले में पुलिस ने जेल में डाला था और थाने के अंदर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी अभी जेल में बंद हैं.

Intro:जमुई बिहार पुलिस के पुलिस का कारनामा नजराना नहीं मिलने पर एक व्यक्ति को पीट - पीटकर अधमरा कर दिया


Body:जमुई " बिहार सरकार की बेरहम बेलगाम पुलिस नजराना नहीं देने पर एक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया "

जमुई मामला टाउन थाना क्षेत्र के पंचमंदिर के पास का पुलिस की बेरहम पिटाई का शिकार गब्बर खान के अनुसार एक चाय दुकान पर खड़े थे खून जांच के लिए गौरव जांच धर में जाने वाले थे तभी अपाची वाइक सवार दो पुलिस वाला आया और हमसे पुछने लगा शराब पीता है हमने काफी समझाया सर शराब नहीं पीते कभी कभार ताड़ी पी लेते है इतने में दोनों पुलिस वाला आगबबूला हो गया कहने लगा रंगबाजी करता है लाओ पैसा

धायल गब्बर खान के अनुसार हमने काफी समझाया सर पैसा है नहीं कहां से दे तब दोनों पुलिस वाले मेरे साथ हाथापाई और मारपीट करने लगे मार से बचने के लिए हमने भागना चाहा इतने में बड़ा बाबू सिद्धेश्वर पासवान और एस आई वहां आ गए और गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए फिर तीन चार गमछा वाले ( अपाची वाइक से चलने वाले टाइगर मोबाइल के पुलिस ) और एस आई मुकेश सिंह बेरहमी से लाठी डंटे से थाने के बरामदे और ऑफिस में पीटने लगे इसी बीच किसी ने कहा यहां तो कैमरा लगा है अंदर ले जाओ फिर थाने के अंदर ले जाकर कमरे में भी बेरहमी से पीटा

इस बीच एस आई कह रहा था " ये पाकिस्तान नहीं है मियां " गंभीर रूप से धायल गब्बर को कोर्ट में पेश कर चलान हुआ जेल भेजा गया लेकिन जेल में डॉक्टरों ने जब जांच किया धायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड और फिर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवा दिया यही से धायल ने अपना बेल भी करवाया

लेकिन पुलिस की बेरहम पिटाई की वजह से धायल के मुंह से ब्लड आ रहा है पूरे शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान है नाजुक स्थान और ( मल द्वार ) पर भी चोट के निशान है

पूरे मामले पर धायल की पत्नी और परिजन का कहना है कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए दोषी पुलिसकर्मियों पर

वही डॉ0 का कहना है चोट गंभीर है अभी एक्सरे कराकर पटना रेफर किया जाएगा

धायल को देखने पहुंचे एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने पहले तो वाइट देने से इंकार कर दिया बहुत समझाने पर केवल इतना कहा जांच की जाऐगी मामले की दोषी कोई भी हो कारवाई की जाऐगी

यहां बताते चले सालों पहले जमुई टाउन थाना क्षेत्र के लखापूर में भी इसी प्रकार का मामला था मुन्ना सिंह नामक व्यक्ति को एक मामले में पुलिस ने जेल में डाला था जेल और थानें के अंदर उसकी बेरहम पिटाई की थी जिससे उसकी मौत हो गई थी मामले ने तूल पकड़ा विरोध में जनता सड़क पर पुलिस और पब्लिक में झड़प हुई थी जल उठा था जमुई बाद में इस मामले में दो दरोगा को सस्पेंड करना पड़ा भगोड़ा धोषित करना पड़ा कुर्की करनी पड़ी तब जाकर सालों बाद दोनों ने सरेंडर किया और अभी जेल में है

अब गब्बर खान मामले में भी परिजन और जनता पूछ रही है पूर्व के मामले से पुलिस ने सीख नहीं ली या ऐसी ही है बिहार पुलिस धायल न तो अपराधी है और न ही थाने में खिलाफ में कोई रिपोर्ट है फिर इतना बुरी तरह से पीटा अगर कुछ अनहोनी हो गई तो क्या करेगा परिवार कैसे भरण पोषण होगा बच्चो का पत्नी का

वाइट ------ धायल गब्बर खान
वाइट ------ पत्नी
वाइट ------- एसडीपीओ रामपुकार सिंह

राजेश जमुई


Conclusion:बिहार पुलिस का कारनामा देखकर दंग रह गए लोग एक व्यक्ति से मांगा नजराना नहीं मिलने पर बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.