ETV Bharat / state

जमुई: डॉक्टर की गिरफ्तारी मामले में पुलिस ने मानी गलती, कहा- भूलवश लग गया था 302 - Dr. vishal anand

इस घटना को लेकर पर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के दौरान कानून की गड़बड़ी और विधि के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर अपनी भूल सुधार लिया. डॉ. विशाल आनंद के 25 हजार के मुचलके लेकर जमानत दे दिया गया.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 6:28 PM IST

जमुई: जिले में इलाज के दौरान मरीज की मौत के मामले में हिरासत में लिए गए डॉ. विशाल आनंद को जमानत मिल गई है. पुलिस ने डॉ. विशाल के ऊपर धारा 302 लगा दिया था. जिसके बाद जिले भर में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगा था. इसके बाद पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि भूलवश धारा 302 लगा दिया गया था. उसे बदलकर 304ए कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई: विशाल आनंद की पेशी में देरी के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर्स

बताया जाता है कि इस घटना को लेकर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के दौरान कानून की गड़बड़ी और विधि के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर अपनी भूल सुधार लिया. डॉ. विशाल आनंद को 25 हजार के मुचलका पर जमानत दे दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

डॉक्टरों ने किया जमकर प्रदर्शन
बता दें कि बीते 15 जनवरी को इलाज के दौरान एक निजी क्लिनीक में मरीज की मौत के बाद पुलिस ने डॉ. विशाल आनंद पर धारा 302 लगा दिया. इसको लेकर जिले के डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस पर न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत में सुनवाई हुई और डॉ. विशाल को जमानत मिली.

जमुई: जिले में इलाज के दौरान मरीज की मौत के मामले में हिरासत में लिए गए डॉ. विशाल आनंद को जमानत मिल गई है. पुलिस ने डॉ. विशाल के ऊपर धारा 302 लगा दिया था. जिसके बाद जिले भर में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगा था. इसके बाद पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि भूलवश धारा 302 लगा दिया गया था. उसे बदलकर 304ए कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई: विशाल आनंद की पेशी में देरी के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर्स

बताया जाता है कि इस घटना को लेकर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के दौरान कानून की गड़बड़ी और विधि के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर अपनी भूल सुधार लिया. डॉ. विशाल आनंद को 25 हजार के मुचलका पर जमानत दे दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

डॉक्टरों ने किया जमकर प्रदर्शन
बता दें कि बीते 15 जनवरी को इलाज के दौरान एक निजी क्लिनीक में मरीज की मौत के बाद पुलिस ने डॉ. विशाल आनंद पर धारा 302 लगा दिया. इसको लेकर जिले के डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस पर न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत में सुनवाई हुई और डॉ. विशाल को जमानत मिली.

Intro:जमुई देर रात जमानत पर रिहा हुए डॉ विशाल पुलिस ने मानी गलती भूलवश लगा था 302

Body:जमुई देर रात जमानत पर रिहा हुए डॉ विशाल पुलिस ने गलती मानी भूलवश लगा था 302

जमुई उतार-चढ़ाव के बाद जमुई पुलिस द्वारा अपनी गलती को सुधार कर लिए जाने के कारण ही डॉ विशाल आनंद सिंह न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत से जमानत पर रिहा कर दिए गए. जिस जमुई पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के दौरान कानून की गड़बड़ी और विधि विरुद्ध कार्रवाई का आरोप लगा था उसने अपनी गलती को ऐन मौके पर पर सुधार लिया और इसका लाभ 15 जनवरी से लगातार पुलिस अभिरक्षा में मानसिक रूप से परेशान डॉ विशाल आनंद को मिला .शनिवार को दिन भर उतार-चढ़ाव वाला दिन था जब कोर्ट में विशाल आनंद को घंटों पुलिस गाड़ी में रिमांड के लिए लाए जाने के बाद इंतजार करना पड़ा .यहां सवाल हत्या की धारा 302 और 304ए को लेकर था . पुलिस ने प्रतिवेदन देकर कहा कि डॉक्टर द्वारा मरीज के इलाज के दौरान हुई मौत की घटना में धारा 302 भूलवश लगा दी गई थी जिसे परिवर्तित कर 304 ए भा द वि में कर दिया जाए .प्रभारी सीजी एम नीरज कुमार त्यागी ने टिफिन के बाद कई घंटे बाद एन कोर्ट का वक्त समाप्त होने के वक्त प्रभार प्रभारी सीजीएम के रूप में न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे को सौंप दिया जब तक लोग समझ पाते न्यायालय का वक्त समाप्त होने लगा था अब सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सीजेएम मनीष कुमार पांडे को ही करनी थी. न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे ने इस रिकॉर्ड को घंटों अवलोकन कर कई तरह की जांच पड़ताल और पूछताछ की प्रक्रिया के अलावे पुलिस द्वारा किए गए अब तक के अद्यतन अनुसंधान को देखकर देर रात धारा 304 ए में आरोप को मानते हुए डॉ विशाल आनंद सिंह को जमानत दे दी. धारा 304 ए जमानतीय धारा है इस कारण बेल बांड दाखिल कर दिए जाने से संतुष्ट होकर न्यायिक दंडाधिकारी ने 25000 के दो मुचलके लेकर जमानत दे दी.

कोर्ट की अवधि समाप्त होने के वक्त ऐसा लगा था कि अब सुनवाई नहीं हो सकेगी और डॉक्टर विशाल आनंद सिंह को जेल जाना पड़ेगा दूसरे दिन रविवार था इस बात की जैसे ही चर्चा हुई वैसे ही डॉ विशाल आनंद सिंह अचेत अवस्था में आ गए .जिन्हें तत्काल समुचित इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया और फिर उनके स्वस्थ होने के बाद न्यायिक कार्रवाई पूरी की गई.

( एक्सक्लुसिव खबर )

राजेश जमुई Conclusion:जमुई देर रात जमानत पर रिहा हुए डॉ विशाल पुलिस ने मानी गलती भूलवश लगा था 302
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.