जमुई: जिले में इलाज के दौरान मरीज की मौत के मामले में हिरासत में लिए गए डॉ. विशाल आनंद को जमानत मिल गई है. पुलिस ने डॉ. विशाल के ऊपर धारा 302 लगा दिया था. जिसके बाद जिले भर में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगा था. इसके बाद पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि भूलवश धारा 302 लगा दिया गया था. उसे बदलकर 304ए कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जमुई: विशाल आनंद की पेशी में देरी के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर्स
बताया जाता है कि इस घटना को लेकर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के दौरान कानून की गड़बड़ी और विधि के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर अपनी भूल सुधार लिया. डॉ. विशाल आनंद को 25 हजार के मुचलका पर जमानत दे दिया गया.
डॉक्टरों ने किया जमकर प्रदर्शन
बता दें कि बीते 15 जनवरी को इलाज के दौरान एक निजी क्लिनीक में मरीज की मौत के बाद पुलिस ने डॉ. विशाल आनंद पर धारा 302 लगा दिया. इसको लेकर जिले के डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस पर न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत में सुनवाई हुई और डॉ. विशाल को जमानत मिली.