जमुई: बिहार के जमुई में पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन (Pickup van and motorcycle collide in Jamui) युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के जम्हरा मोड़ के पास का है. घायलों की पहचान झारखंड के जमुआ थाना के दुम्मा गांव निवासी सूरज तुरी, रवि तुरी एवं भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के डुमरबकी गांव निवासी संतोष तुरी के रूप में हुई है.
ये भी पढें- दिल दहला देने वाला हादसा: कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, देखें खौफनाक वीडियो
तीनों युवक गंभीर रूप से घायल: बताया जा रहा है कि एक ही पर मोटरसाइकिल सवार होकर तीनों युवक दुमरबकी से जमुआ लौट रहे थे. इसी दौरान जमहरा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही सवारी गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई. जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटा: बताया जा रहा है कि जमुई में पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन बाइक को खींचते हुए लगभग एक किलोमीटर दूर तक ले गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़े- राजस्थान : सिंघाना सड़क मार्ग पर भीषण हादसा, कार ने बाइक और स्कूटी में मारी टक्कर...4 की मौत