जमुई: सदर अस्पताल में महिला मरीजों का इलाज नहीं होने पर नाराज दर्जनों महिलाओं ने सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के कार्यालय का घेराव किया. बुधवार को दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आए महिला मरीज इलाज के लिए कतार में लग कर सुबह से ही इंतजार कर रही थीं. लेकिन ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर डॉ. श्वेता सिंह पूरे तीन घंटे लेट ओपीडी कक्ष पहुंची. जहां, कुछ मरीजों का इलाज कर वापस अपने निजी क्लीनिक चली गई. जिसके बाद मरीजों ने हंगामा किया.
डॉक्टर के इस व्यवहार से घंटो तक लाइन में खड़ी महिला मरीजों के सब्र का बंध टूट गया. शांति, देवी क्रांति देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. मरीजों ने महिला डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. महिला मरीज शांति देवी ने बताया कि वह सुबह से ही इलाज कराने के लिए लाइन में लगी हुई थी. लेकिन महिला डॉक्टर सुबह 8 बजे के बजाए दिन के 11 बजे ओपीडी कक्ष में अपनी निजी क्लीनिक से पहुंची.
आनन-फानन में पहुंची महिला डॉक्टर
नाराज महिलाओं ने आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक ने सदर अस्पताल में मात्र 10 मरीजों का इलाज किया गया. बाकि मरीजों को छोड़ अपने निजी क्लीनिक पर चली गईं. घंटों इंतजार करने के बाद भी महिला डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंची. डॉक्टर के इस रवैये से नाराज सभी मरीज हंगामा करते हुए सीएस कार्यालय पहुंच गए. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सिविल सर्जन ने महिला चिकित्सक से बात की. सीएस की फटकार के बाद महिला डॉक्टर आनन-फानन में सदर अस्पताल के महिला ओपीडी कक्ष पहुंची. तब जाकर लाइन में लगे महिला मरीजों का इलाज हो सका.