ETV Bharat / state

हाय रे सरकार! यहां मरीज को समय पर एम्बुलेंस भी नसीब नहीं - एम्बुलेंस

बिहार में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था अभी भी बदहाल है. कहीं पर लोगों को समुचित इलाज नहीं मिलता तो कहीं एम्बुलेंस (Ambulance) उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को इसकी सुविधा नहीं मिलती. लोगों को निजी एम्बुलेंस पर निर्भर रहना पड़ता है. पढ़ें रिपोर्ट.

raw
raw
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 12:02 PM IST

जमुई: बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की लाचार व्यवस्था के सभी गवाह हैं. इलाज के अभाव में तड़पते मरीजों की याद आज भी ताजा है. उस समय राज्य सरकार ने बड़े-बड़े दावे किये थे. व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई घोषणाएं की गयी थीं लेकिन आज भी हालात वैसे ही हैं, जैसे थे. आज जरुरतमंद को मौके पर सरकारी एम्बुलेंस (Ambulance) भी नसीब नहीं हो रहा. इसकी बानगी यहां जमुई में देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: Jamui News: खेलने के दौरान कुएं में गिरने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार अकौनी गांव के सुबोध कुमार सिंह का पुत्र सोहित कुमार शनिवार देर रात्रि सिकंदरा थानाक्षेत्र के NH-333 A सिकन्दरा-शेखपुरा मुख्यमार्ग पर बस की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलवस्था में युवक को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया. उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने उसे जमुई रेफर कर दिया.

उस समय अस्पताल में दो-दो एम्बुलेंस खड़ी थीं लेकिन घायल युवक जमुई नहीं ले जाया गया. युवक करीब एक घन्टे तक उसी तरह दर्द से तड़पता रहा. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने उसे भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की जहमत नहीं उठायी. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. बाद में ग्रामीणों ने प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल युवक को बेहतर ईलाज के लिए भेजा.

गोपनीयता की शर्त पर अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि एम्बुलेंस चालक शाम होते ही शराब के नशे में डूब जाते हैं. अगर इस हालत में मरीजों को ले जाने के क्रम में कई बार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं.

'सड़क दुर्घटना में युवक के गंभीर रूप से जख्मी होने पर रेफर किये के बाद उसे एम्बुलेंस से नहीं ले जाया गया. यह गंभीर आरोप है. इसकी जांच करते हुए आवश्यक कारवाई की जाएगी.' अजय कुमार भारती, सिविल सर्जन,जमुई

जमुई: बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की लाचार व्यवस्था के सभी गवाह हैं. इलाज के अभाव में तड़पते मरीजों की याद आज भी ताजा है. उस समय राज्य सरकार ने बड़े-बड़े दावे किये थे. व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई घोषणाएं की गयी थीं लेकिन आज भी हालात वैसे ही हैं, जैसे थे. आज जरुरतमंद को मौके पर सरकारी एम्बुलेंस (Ambulance) भी नसीब नहीं हो रहा. इसकी बानगी यहां जमुई में देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: Jamui News: खेलने के दौरान कुएं में गिरने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार अकौनी गांव के सुबोध कुमार सिंह का पुत्र सोहित कुमार शनिवार देर रात्रि सिकंदरा थानाक्षेत्र के NH-333 A सिकन्दरा-शेखपुरा मुख्यमार्ग पर बस की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलवस्था में युवक को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया. उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने उसे जमुई रेफर कर दिया.

उस समय अस्पताल में दो-दो एम्बुलेंस खड़ी थीं लेकिन घायल युवक जमुई नहीं ले जाया गया. युवक करीब एक घन्टे तक उसी तरह दर्द से तड़पता रहा. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने उसे भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की जहमत नहीं उठायी. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया. बाद में ग्रामीणों ने प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल युवक को बेहतर ईलाज के लिए भेजा.

गोपनीयता की शर्त पर अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि एम्बुलेंस चालक शाम होते ही शराब के नशे में डूब जाते हैं. अगर इस हालत में मरीजों को ले जाने के क्रम में कई बार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं.

'सड़क दुर्घटना में युवक के गंभीर रूप से जख्मी होने पर रेफर किये के बाद उसे एम्बुलेंस से नहीं ले जाया गया. यह गंभीर आरोप है. इसकी जांच करते हुए आवश्यक कारवाई की जाएगी.' अजय कुमार भारती, सिविल सर्जन,जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.