ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला, कहा- खत्म हो गया सरकार का इकबाल

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष का कहना है कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार को जगाने के लिए जन आंदोलन करना पड़ेगा.

opposition attack on bihar government regarding law and order
opposition attack on bihar government regarding law and order
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:51 PM IST

जमुई: बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के दो पूर्व मंत्रियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बढ़ते अपराध को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

"बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत ही चिंतनीय है. विधि व्यवस्था बिल्कुल सही नहीं है. अपराधी खुलेआम धूम रहा है. लूट- हत्या जैसी धटनाएं सरेआम हो रही है. अपराधी घर में घुसकर मार दे रहे हैं."- नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

'बिहार सरकार का हुआ इकबाल खत्म'
इसके अलावा पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार की आयु बहुत कम है. सरकार अपने काम और कारनामों की वजह से जल्द धाराशाही हो जाएगी. इसलिए बिहार सरकार से कोई अपेक्षा करना बेमानी है. वर्तमान सरकार को लोक लाज नहीं रह गया है. सरकार की आत्मा मरी हुई है. ये सरकार जन विरोधी, किसान विरोधी और युवा-नौजवान विरोधी है. इस सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.

केंद्र सरकार पर हमला
पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि आपदा को अवसर में बदलो, लेकिन अंबानी और अडानी के हाथ में पूरी जमींदारी दे देंगे तो खेती कहां से होगा. सरकार बीएसएनएल, एमटीएनएल, रेलवे, एलआईसी और अब किसानों की जमीन को प्राइवेट सेक्टर में दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'

जन आंदोलन करने की चेतावनी
विपक्ष ने विधि व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए इसे रोकने के लिए जन आंदोलन करने की चेतावनी दी. नेताओं ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा.

जमुई: बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के दो पूर्व मंत्रियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बढ़ते अपराध को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

"बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत ही चिंतनीय है. विधि व्यवस्था बिल्कुल सही नहीं है. अपराधी खुलेआम धूम रहा है. लूट- हत्या जैसी धटनाएं सरेआम हो रही है. अपराधी घर में घुसकर मार दे रहे हैं."- नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

'बिहार सरकार का हुआ इकबाल खत्म'
इसके अलावा पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार की आयु बहुत कम है. सरकार अपने काम और कारनामों की वजह से जल्द धाराशाही हो जाएगी. इसलिए बिहार सरकार से कोई अपेक्षा करना बेमानी है. वर्तमान सरकार को लोक लाज नहीं रह गया है. सरकार की आत्मा मरी हुई है. ये सरकार जन विरोधी, किसान विरोधी और युवा-नौजवान विरोधी है. इस सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.

केंद्र सरकार पर हमला
पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि आपदा को अवसर में बदलो, लेकिन अंबानी और अडानी के हाथ में पूरी जमींदारी दे देंगे तो खेती कहां से होगा. सरकार बीएसएनएल, एमटीएनएल, रेलवे, एलआईसी और अब किसानों की जमीन को प्राइवेट सेक्टर में दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'

जन आंदोलन करने की चेतावनी
विपक्ष ने विधि व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए इसे रोकने के लिए जन आंदोलन करने की चेतावनी दी. नेताओं ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.