जमुई (झाझा): दो दिन पूर्व अपने साथी के साथ नवादा जिला के कौआकोल गये एक व्यक्ति की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मामला ताराकुरा समीप राजाबथान गांव का है. शव के गांव पहुंचते ही मृतक के घर के साथ पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक की पहचान महेन्द्र मंडल के रूप में की गयी है.
दीवार गिरने से मौत
परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति के साथ वह नवादा कौआकोल के पास मडपो गांव निवासी निलकंड महतो के यहां गया था. जहां उसकी मौत मिट्टी के दीवार गिर जाने से हो गयी. जिसके बाद शव को गांव लाया गया. जहां उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या कहते हैं परिजन
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक महेन्द्र घर का बड़ा बेटा था. जो दैनिक मजदूरी करके घर की पूरी जिम्मेवारी उठाता था. मृतक की पत्नी गर्भवती है. मृतक के बूढ़े बाप घर के दरवाजे पर रखे अपने जवान पुत्र के शव को देखकर फूट-फूट कर रो रहे थे.
मदद करने की मांग
छोटे-छोटे बच्चों के साथ पूरा परिवार सदमे में है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से आता था. उसके निधन से घर के परिजनों को काफी क्षति पहुंची है. ऐसे मे स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से पूरा गांव मृतक के परिजनों को मदद दिये जाने की मांग कर रहे हैं.