जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) लगातार हो रहा है. बुधवार को जिले में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई. वहीं नौ अन्य लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सबको छोड़ दिया गया. मृतक की पहचान जगदीशपुर गांव के रहने वाले बालेश्वर यादव के 30 वर्षीय पुत्र डब्ल्यू यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत
बारात से लौट रही बोलेरो पलटी: पहली घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई गिरिडीह मुख्य पथ पर घटी. सरौन के समीप बुधवार की अहले सुबह एक बोलेरो के पलट जाने से उस पर सवार 8 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी देते हुए बोलेरो चालक सद्दाम अंसारी ने बताया कि वे सभी जमुआ थाना क्षेत्र के लोकाय गांव से एक बारात में शामिल होकर सोनो थाना क्षेत्र के सरगंडा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो के चकमा देने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
बाइक सवार की मौत: दुसरी सड़क दुर्घटना जिले के सिकन्दरा-लखीसराय मुख्यमार्ग पर लोहंडा कॉलेज के समीप की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से सिकन्दरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने उसे जमुई रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP