जमुई : बिहार के जमुई में घर के समीप पड़ोसी (Neighbors forbidden to drink alcohol in Jamui) को शराब पीने से मना किया तो जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. जिसमें दोनों ओर से आठ लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना मंगलवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के उझंडी गांव की है. दोनों लोगों द्वारा अलग-अलग टाउन थाने में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : वैशाली: दो बच्चों के आपसी विवाद में जमकर फायरिंग, एक युवक को लगी गोली
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : घायल रिजवान ने बताया कि उसके घर के समीप पड़ोसी एहसान खान शराब पी रहा था. जिसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें मो. रिजवान, खैरुनिशा, रूखसाना खातून, रेशमा खातून सहित चारिग घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से रूखसाना खातून, मो. सरफराज, मो. कारू, मो. रफीक सहित चार घायल हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग टाउन थाने में आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
"आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की जानकारी मिली है. दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मारपीट में आठ लोग घायल हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है." - राजीव तिवारी, थानाध्यक्ष
"घर के पास पड़ोसी शराब पी रहा था. मना करने पर मारपीट करने लगा. मैंने सिर्फ इतना कहा कि मेरे घर के सामने शराब मत पीओ. इसी बात पर वह गुस्सा हो गया और मारपीट करने लगा." - पीड़ित परिजन
ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में निकाला कट्टा और तान दिया, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL