जमुई: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र ने स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर युवा सप्ताह का आयोजन किया. सिंकदरा प्रखण्ड के महादेव सिमिरिया गांव में वसुंधरा परिवार युवा क्लब के सहयोग से कौशल विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें विभिन्न कौशलों के अंतर्गत निर्मित वस्तुओं और उत्पादों जैसे दूध, नमक, तेल, पेयजल आदि की वस्तुओं और अन्य सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया.
कौशल कार्यक्रमों की शुरुआत
इस कार्यक्रम का उदेश्य है कि उससे प्रेरित होकर लोग खुद को कुशल बनाने में सक्षम हो सकें. मौके पर उपस्थित जिला सलाहकार समिति के सदस्य रोहित कुमार ने युवा क्लब के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को कुशल बनाने के लिए अनेक कौशल कार्यक्रमों की शुरुआत की है. इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र भी अपने युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत समय-समय पर रोजगारमुखी प्रशिक्षण देता है. जिससे युवा कुशल बने और उनके अंदर विशिष्ठ हुनर का विकास हो.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम'
आगे बढ़ने का मौका
सिकन्दरा के राष्ट्रीय युवा सदस्य गौरव कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक दौर में कौशल से परिपूर्ण व्यक्ति ही आगे बढ़ सकता है. अन्यथा इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अन्य लोग जो किसी कौशल में परिपूर्ण नहीं है, वो पीछे छूट जाएंगे. वहीं वसुंधरा परिवार के अध्यक्ष राज स्वाभिमानी ने कहा कि कौशल कार्यक्रमों के तहत सरकार सहयोग देकर लोगों को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करती है. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद क्लब के सचिव अभिषेक राय, मानव चेतना क्लब के सचिव बिट्टू कुमार सहित दर्जनों युवा क्लब के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे.