जमुई: सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ की गई कारवाई में बैकफुट पर आए भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य किसी बड़ी घटना के फिराक में जुटे हैं. इसी को लेकर संगठन के सदस्य जमुई-लखीसराय सीमा रेखा के जंगलों में जमा हुए हैं.
जंगलों में जुटे नक्सली
बता दें कि बीती शनिवार रात 10 बजे के करीब पूर्वी बिहार पूर्वात्तर स्पेशल एरिया कमेटी नक्सली संगठन के नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा व अर्जुन कोड़ा अपने दर्जनों हथियार बंद नक्सलियों के साथ जमुई-लखीसराय सीमा रेखा के बेलदरिया व कछुआ गांव के समीप पहुंचा था. सूत्र बताते है कि इस दौरान नक्सलियों द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी के बाद नक्सली कजरा जंगल की और भाग गया है.
संगठन में जोड़ने में जुटे नक्सली
सूत्रों के अनुसार नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ 10 सितंबर को जमुई-लखीसराय सीमा रेखा के जंगलों में एक बैठक की गई, जिसमें शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश के अलावा कई नक्सली शामिल हुए थे. इस बैठक में नक्सलियों द्वारा एक लिस्ट तैयार कि गयी थी, जिसमें जमुई-लखीसराय जिले के ऐसे युवकों के नाम है, जो संगठन छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहें है और जो कोरोना के खतरे को लेकर फिलहाल अपने घर आए हुए है. वहीं, संगठन के लोग ऐसे पूर्व नक्सलियों को दोबारा संगठन में जोड़कर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं, हालांकि इस बात की जानकारी खुफिया विभाग के वरीय पदाधिकारियो को भी मिली है.