जमुई: शनिवार को जोनल नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. बता दें पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया के कमेटी जोनल नक्सली कमांडर सिद्दू कोड़ा को शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने झारखंड पुलिस के सहयोग से दुमका के जंगलों से गिरफ्तार किया था. साथ ही उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया था.
पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली कमांडर से एसटीएफ जवानों ने पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया था. जिसमें इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं मामले को छिपाने के लिए नक्सली कमांडर सिद्दू कोड़ा के शव को सदर अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में छिपा कर रखा गया है. साथ ही बाहर से ताला लगा दिया गया है और उस पर एसटीएफ जवानों को सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने 119 सीटों पर ठोका दावा, कही ये बड़ी बातें
अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग
नक्सली कमांडर की मौत के बाद मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज, जमुई एसपी डॉक्टर इनामुल हक मैग्नू, डीएम धर्मेंद्र कुमार सहित तमाम वरीय अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग मनीअड्डा स्थित सेंट्रल जेल में की जा रही है.