जमुई: जिले के हरनी पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर हुए हमले मामले का मुख्य आरोपी हार्डकोर नक्सली कमांडर लखन यादव उर्फ सूरज गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारी की है. आरोपी को चरका पत्थर थाना क्षेत्र के कथावर जंगल से ये गिरफ्तारी की है.
गिरफ्तार नक्सली कमांडर के पास से हथियारों के साथ-साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने मजदूरों पर हुए हमले के 48 घंटे बाद ये कामयाबी हासिल की है. इस बात की पुष्टि करते हुए जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों के जवान लगातार नक्सली के मोबाइल के जरिए उसके लोकेशन को ट्रेस कर रहे थे. गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखार के कथावर जंगल से लखन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
गांव में की थी मारपीट और बमबाजी
एसपी ने बताया गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन कारतूस, 10 किलो विस्फोटक, 10 डेटोनेटर और गांजा बरामद किया है. बता दें कि मंगलवार की देर रात खैरा प्रखंड के हरनी जंगल में हो रहे पुल निर्माण में लगे मजदूरों पर लखन यादव अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा था, जहां मौजूद तीन मजदूरों के साथ मारपीट की गई. जबकि दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग तथा दो बम भी विस्फोट किया था.
जवानों को किया जाएगा सम्मानित
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि कुछ माह पहले ही चरका पत्थर थाना क्षेत्र से ही लखन को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, जेल से छूटने के बाद दोबारा घटना को अंजाम देने में जुट गया था. नक्सली को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इस बाबत एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाले एसएसबी कमांडेंट संतोष कुमार, चरका पत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित सहित अन्य जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.