जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां से नक्सली अरविंद यादव के अहम सहयोगी अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली पर दो हत्याओं में शामिल होने का आरोप है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी CPI (माओवादी) के कुछ सदस्य जमुई जिला के परतापुर गांव में घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस को देख नक्सली भागने लगा. लेकिन नक्सली को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जमुई और कमांडेंट 16 बीएन एसएसबी को सूचना मिली की CPI (माओवादी) संगठन के कुछ सदस्य जमुई जिला के जमुई थानान्तर्गत परतापुर गांव में है. प्राप्त सूचना के आधार पर खैरा थानाध्यक्ष ने नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. उसके बाद परतापुर गांव में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान एक व्यक्ति सुरक्षा बलों से छुपते हुए भागने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद टीम ने तुरंत रिस्पांस करते हुए नक्सली को घेर लिया. जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली ने अपनी पहचान जमुई जिला के परतापुर थाना निवासी प्रभु यादव का पुत्र अनिल यादव के रूप में बताई. जिसके बाद छानबीन की गई तो पता चला कि उस पर जमुई जिला के चकाई थाना (Chakai police station) में केस दर्ज है. उस पर दो हत्याओं में शामिल होने का आरोप है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. छापेमारी में पुलिस पदाधिकारी, एसएसबी 16वी बटालियन, खैरा थाना(Khaira police station), चकाई थाना, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी सहित सुरक्षा बल के अन्य सदस्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे 4 नक्सलियों को बक्सर पुलिस ने दबोचा, झारखंड से जारी हुई थी लुक आउट नोटिस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP