जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत 'हर घर नल से जल' का सपना अभी भी की गांव में अधूरा है. नल जल योजना (Nal Jal Yojana) के 5 साल हो गए हैं. इसके बावजूद पानी न मिलने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जमुई के चकाई प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के वार्ड नंबर-4 बसंतपुर गांव के लोग पंप चालक के लापरवाही से परेशान हैं. इन्हें नल जल योजना का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई से लेकर संवेदक तक से की लेकिन उन्हें पेयजल मुहैया नहीं हुआ.
बसतपुर गांव निवासी विष्णु यादव एवं विपिन कुमार राय ने बताया कि पंप चालक के रूप में गांव का ही किसुन यादव संवेदक की ओर से काम कर रहा है, जो दबंग व्यक्ति है. वह 15 मिनट से अधिक पंप चलाता ही नहीं है. पंप की चाभी हमेशा बंद करके रखता है. इससे ग्रामीणों के नल में जल जाता ही नहीं है. कई जगह पाइप के फट जाने से नल में जल (Nal Jal Yojana Failed ) की आपूर्ति नहीं होती.
ये भी पढ़ें: पटना के वार्ड संख्या 61 और 51 में पानी की किल्लत, प्रदर्शन की चेतावनी
सवेरे मात्र 10 से 15 मिनट तक पंप चालक द्वारा पंप चलाया जाता है. जिससे लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा. इसी गांव के सूर्या यादव, मधुली यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत संवेदक से कई बार की लेकिन उसके स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही. जानकारी के अनुसार नल जल योजना के टंकी का निर्माण घटिया तरीके से कराया गया है. इसमें जल भर जाने से गिरने का खतरा बना हुआ है. यही वजह है कि इसमें समुचित जल की आपूर्ति नहीं की जाती.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर: बाढ़ प्रभावितों को शौचालय और पीने की पानी की समस्या
5 साल तक योजनाओं की देखरेख संवेदक के द्वारा किया जाना है इसलिए महज 5 से 10 मिनट पंप चलाकर खानापूर्ति की जाती है. गांव में 40 घरों में जल दिया जाना है. वर्तमान समय में 5 से 10 घर तक भी नलों में जल नहीं पहुंच पाता है. इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने टंकी के पास प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से अपील की है कि पंप चालक के द्वारा समुचित मात्रा में पानी की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP