जमुई: बिहार के जमुई में गश्ती पर निकली पुलिस वाहन और डीजे वाहन की टक्कर (Police Vehicle and DJ Vehicle Collision) में दो होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. धायल को अलग-अलग जगह इलाज के लिए ले जाया गया है. मामला चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-चकाई मार्ग पर महेश पत्थर मोड़ के पास हुई है. डीजे लदे पिकअप वाहन और चकाई थानें की पुलिस की जिप्सी में इतनी जोरदार टक्कर हुई की दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में 5 जवान घायल हो गए हैं.
पढ़ें-जमुई: सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, पटना ले जाने के दौरान एक की हुई मौत
दो जवान की मौत: मृतक की पहचान चकाई थाना में तैनात होमगार्ड जवान अरविंद सिंह और कौशलेंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना बीते रात 12 बजे के आसपास हुई है. बताया जा रहा है कि चकाई थाना की पुलिस वाहन रात्रि गस्ती पर थी इसी दौरान महेशा पत्थर मोड़ के पास पिकअप वाहन से उसकी टक्कर हो गई. जिसमें एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया.
घायल देवघर सदर अस्पताल रेफर: दुर्घटना में घायलों सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां एक और होमगार्ड जवानों ने दम तोड़ दिया है. वहीं दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य घायल जवानों का इलाज देवघर और जमुई में कराया जा रहा है. मृतक होमगार्ड के जवान के घर मातम पसड़ा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.