जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित युवती ने चकाई पुलिस को आवेदन देकर अपने पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. थाना में दिए आवेदन में युवती ने आरोप लगाया है कि बीती रात 10 बजे के करीब जब वह घर में अकेली थी और उसके भैया-भाभी समीप के घर में किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- अप्रैल से स्मार्ट वर्क करेगी बिहार पुलिस, हाथों में फाइलों की जगह होंगे टैब
हो-हल्ला करने पर पहुंचे भैया-भाभी
घटना को लेकर हो-हल्ला मचाने पर जब भैया-भाभी आए तो वह भाग निकला. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ, जो मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें दुष्कर्म के आरोपी युवक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. जबकि दुष्कर्म पीड़िता पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इधर पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल जांच के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है.
दर्ज की गई है प्राथमिकी
चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवक सहित उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुष्कर्म के आरोपी पक्ष की एक महिला ने भी दूसरे पक्ष के लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए चकाई थाना में आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.