जमुईः जल-जीवन-हरियाली को लेकर पूरे बिहार में मानव श्रंखला बनाई गई. वहीं, आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार सुशासन के नाम पर बिहार को शर्मसार कर रही है. मानव शृंखला के नाम पर छोटे-छोटे बच्चों, नौनिहालों को लाइन में खड़ा किया गया. कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है. उन्होंने कहा कि "मानव श्रृंखला सुपर डुपर फ्लॉप रही".
'लोगों को ठगना चाहते हैं नीतीश कुमार'
आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री जमुई विधायक विजय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली के नाम पर नीतीश कुमार लोगों को ठगना चाहते हैं. आज इनकी सच्चाई धरातल पर सबके सामने उजागर हो गई. जल-जीवन-हरियाली के नाम पर मानव श्रृंखला सुपर डुपर फ्लॉप हो गई.
ये भी पढ़ेंः '5 करोड़ लोगों ने बनाई 18 हजार किमी लंबी विश्वस्तरीय मानव श्रृंखला'
मानव श्रृंखला में बेहोश होकर गिरी बच्ची
विजय प्रकाश ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को जबरदस्ती सड़क पर कतार में खड़ा कर दिया गया. मानव श्रृंखला की कतार में खड़ी बच्ची सड़क पर बेहोश होकर गिर जाती है. उसे पानी और एम्बुलेंस तक प्रशासन मुहैया नहीं करा पाया.
नशे में धुत्त सड़क पर पड़ा रहा शराबी
आरजेडी नेता ने कहा कि प्रशासन मानव श्रृंखला में शराबबंदी का नारा देती है. इसी दौरान शहर में एक शराबी नशे में धुत्त सड़क पर पड़ा रहा. बगल से स्कूल की बच्चियां गुजरती रहीं. सूचना देने पर भी पुलिस ने उसे हटाना मुनासिब नहीं समझा. महिलाओं को पैसे का लोभ देकर लाइन में लगाया गया. इसलिए सरकार की मानव श्रृंखला सुपर फ्लॉप हो गई.