जमुई: बिहार के जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने दानापुर मंडल रेल प्रबंधक से गुरुवार को मुलाकात की. रेल प्रबंधक प्रभात कुमार से मिलकर श्रेयसी सिंह ने ट्रेनों के ठहराव की मांग (MLA Shreyasi Singh demanded train stoppage) की. इसके अलावा श्रेयसी ने बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से भी मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और अब उनपर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें ऐसे समय यह जिम्मेदारी दी गई है जब सिर पर दो-दो चुनाव है.
ये भी पढ़ेंः जमुई विधायक श्रेयसी बोलीं -'सरकार खुद नहीं चाहती अच्छे से शराबबंदी लागू हो'
कटौना हाॅल्ट पर ट्रेन ठहराव की मांगः एक तरफ जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार से भेंट कर जिले के कटौना हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह आरंभ कराने की मांग की. वहीं जमुई रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे अंडरपास का निर्माण कराने और चौरा हॉल्ट पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव के संबंध में विस्तारपूर्वक बातचीत की. श्रेयसी सिंह ने बताया कि रेल प्रबंधक प्रभात कुमान ने सभी विषयों पर सकारात्मक नतीजे आने का आश्वासन देते हुए कटौना हॉल्ट पर शीघ्र पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू करने की बात कही. इसके बाद उन्हें भागवत गीता भेंट की.
सम्राट चौधरी को दी शुभकामनाएंः दूसरे तरफ श्रेयसी सिंह ने बिहार विधान परिषद के सदस्य सम्राट चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. श्रेयसी सिंह ने कहा कि ऐसी आशा है कि पार्टी द्वारा दिए गए इस दायित्व का सम्राट चौधरी सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य के संगठनात्मक विषयों पर संक्षिप्त चर्चा हुई. आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में को लेकर की जाने वाली तैयारी पर भी चर्चा हुई.
"रेल प्रबंधक प्रभात कुमान ने सभी विषयों पर सकारात्मक नतीजे आने का आश्वासन देते हुए कटौना हॉल्ट पर शीघ्र पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू करने की बात कही है. वहीं बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात हुई. ऐसी आशा है कि पार्टी द्वारा दिए गए इस दायित्व का सम्राट चौधरी सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे" - श्रेयसी सिंह, विधायक, जमुई