जमुई: बिहार के जमुई में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Misdeed on Pretext of Marriage in Jamui) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसपी को आवेदन देते हुए कहा कि- 'शादी का झांसा देकर आरोपी दीपक ने उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया है. वहीं, जब वह उसके पेट में 6 महीने का बच्चा हुआ तो उसने जबरन गर्भपात करवा दिया, जिसको लेकर खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन, महीनों बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई.' जिसके बाद पीड़ित युवती ने एसपी को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- किशनगंज में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज
बताया जाता है कि झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली एक युवती सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी शौर्य सुमन के कार्यालय पहुंची. पीड़ित ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के दीपक कुमार ने शादी का झांसा देकर महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, जब उसके पेट में 6 माह का बच्चा हुआ तो उसे नवादा जिले के कौवाकोल ले जाकर चिकित्सक सुबोध कुमार के प्राइवेट क्लीनिक में नशीला पदार्थ खिलाकर गर्भपात करवा दिया.
पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज हुए महीनों बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसको लेकर सोमवार को पीड़िता जमुई पहुंची और एसपी को आवेदन देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP