जमुई: बिहार के जमुई में असामाजिक तत्वों ने मुर्गा दुकान में (Fire in chicken shop in Jamui) आग लगा दी. घटना थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले की है. अगलगी में हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगाने से पहले असामाजिक तत्वों ने दुकान के गल्ला में रखा 14 हजार 700 रुपए और 14 से अधिक मुर्गा चुरा लेकर फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Jamui News: जमुई में चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़ाया, भीड़ ने जमकर कूटा
100 रुपये को लेकर हुआ था विवाद: घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसाई को सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है. अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. पीड़ित व्यवसायी ने थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाने में आवदेन दिया है.
"एक सप्ताह पहले उपेंद्र साह और मुन्ना फकीर उसके दुकान पर आया था. स्टाफ से 100 को लेकर विवाद करने लगा था. जब मैं पहुंचा तो दोनों के बीच झड़प हो गई थी. दोनों ने धमकी दिया था कि 3 से 4 दिनों के अंदर उसके दुकान में आग लगा देगा." -मो आजाद पीड़ित
आग लगाने की दी थी धमकी: पीड़ित व्यवसाई मोहम्मद आजाद ने बताया कि 1 सप्ताह पहले इस्लाम नगर मोहल्ला निवासी उपेंद्र साह और मुन्ना फकीर उसके दुकान पर आया था और स्टाफ से 100 को लेकर विवाद करने लगा था. वहीं जब मौके पर पहुंचा तो दोनों के बीच झड़प हो गई थी. उसी दौरान उपेंद्र और मुन्ना फकीर ने उसे धमकी दिया था कि 3 से 4 दिनों के अंदर उसके दुकान में आग लगा देगा. रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.