जमुईः जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव में अवैध चार पहिया वाहन जब्त कर ले जा रही पुलिस टीम पर शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया और जमकर रोड़ेबाजी की. पुलिस टीम ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. आरोपियों ने पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और जब्त किये वाहन को छुड़ा ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी.
दो गांवों को लोगों में हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कुमार गांव में किसी भोज कार्यक्रम में तुलाडीह गांव के भगड़ू मिस्त्री के स्वजन व कुमार गांव के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया था. इस विवाद को लेकर रविवार की दोपहर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए. हालांकि स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था.
ये भी पढ़ें- अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज
देर शाम एक पक्ष के कुमार गांव के कुछ शरारती युवकों ने पुनः तुलाडीह जाकर गाली गलौज करते हुए दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. दूसरे पक्ष ने इसका वीडियो क्लिप बनाकर थाने को भेज दिया.
पुलिस की टीम उक्त वाहन को तलाश करने कुमार गांव पहुंची और उसे जब्त कर ले जाने लगी. तभी शरारती तत्व पुलिस टीम पर हमला कर जब्त वाहन लेकर फरार हो गये.