ETV Bharat / state

अवैध बालू उठाव के दौरान ट्रैक्टर से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत - गिद्धौर थाना क्षेत्र

जमुई में अवैध बालू उठाव (Illegal sand Business In Jamui) के क्रम में एक मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है. पढ़ें पूरी खबर..

मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर हुई मौत
मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर मौत
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:49 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में गिद्धौर थाना क्षेत्र (Giddhaur Police Station) के छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू लेकर जा रहे एक नाबालिग मजदूर की ट्रैक्टर से गिरने के बाद दबकर मौत (Minor Laborer Died In Jamui) हो गई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी दौरान वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पर सवार मजदूर नीचे गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सेंसिटिव जोन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

मृतक की पहचान पतसंडा महादलित टोला निवासी सुरेश मांझी के सोलह वर्षीय पुत्र रितेश मांझी के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात रितेश छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू उठाव के काम में लगा हुआ था. इसी दौरान रात लगभग आठ बजे छतरपुर से बनझुलिया जाने के क्रम में मुख्य राजमार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पर सवार मजदूर रितेश नीचे जा गिरा. उसके बाद वाहन से दबकर उसकी मौत हो गई.

घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर वाहन मालिक महेंद्र यादव के लोग गंभीर हालत में रितेश को बाइक से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोड़कर फरार हो गए. जहां ड्यूटी पर मौजूद सीएचओ महावीर यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर वाहन रमेश यादव पिता महेंद्र यादव का है. मेरा पुत्र इसी ट्रेक्टर वाहन पर मजदूरी का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: अवैध बालू खनन के दौरान रंगदारी को लेकर जमकर चले लाठी डंडे

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मजदूर के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है. बताते दें कि छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू का दिन रात उठाव किया जा रहा है. इसी दौरान यह घटना घटी और नाबालिग मजदूर की अवैध बालू उठाव के खेल में मौत हो गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुईः बिहार के जमुई में गिद्धौर थाना क्षेत्र (Giddhaur Police Station) के छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू लेकर जा रहे एक नाबालिग मजदूर की ट्रैक्टर से गिरने के बाद दबकर मौत (Minor Laborer Died In Jamui) हो गई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी दौरान वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पर सवार मजदूर नीचे गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सेंसिटिव जोन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

मृतक की पहचान पतसंडा महादलित टोला निवासी सुरेश मांझी के सोलह वर्षीय पुत्र रितेश मांझी के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात रितेश छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू उठाव के काम में लगा हुआ था. इसी दौरान रात लगभग आठ बजे छतरपुर से बनझुलिया जाने के क्रम में मुख्य राजमार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पर सवार मजदूर रितेश नीचे जा गिरा. उसके बाद वाहन से दबकर उसकी मौत हो गई.

घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर वाहन मालिक महेंद्र यादव के लोग गंभीर हालत में रितेश को बाइक से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोड़कर फरार हो गए. जहां ड्यूटी पर मौजूद सीएचओ महावीर यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर वाहन रमेश यादव पिता महेंद्र यादव का है. मेरा पुत्र इसी ट्रेक्टर वाहन पर मजदूरी का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: अवैध बालू खनन के दौरान रंगदारी को लेकर जमकर चले लाठी डंडे

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मजदूर के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है. बताते दें कि छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू का दिन रात उठाव किया जा रहा है. इसी दौरान यह घटना घटी और नाबालिग मजदूर की अवैध बालू उठाव के खेल में मौत हो गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.