जमुई: राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह को लेकर बुधवार को भाजपा और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. प्रो. प्रदीप कुमार के समाधि स्थल के समीप स्थित मैदान में यह बैठक का आयोजन किया गया. जहां टीम बनाकर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने का निर्णय लिया गया.
भाजपा चकाई मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पाण्डेय ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह के लिए चकाई मंडल में 6 टीम बनाई गई है. जिसमें भाजपा, आरएसएस, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें - महाजंगलराज का महाराज कौन ? गुंडे ही चला रहे सरकार : तेजस्वी यादव
धनसंग्रह अभियान
बात दें कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 10-10 लोगों की टोली द्वारा गांव-गांव जाकर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक धनसंग्रह अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 10, 100 और 1000 के कूपन की व्यवस्था है. कूपन के माध्यम से लोगों से श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि मांगकर इकठ्ठा की जाएगी. वहीं, बैठक में राघव जी को अभियान प्रमुख, सीताराम शास्त्री को सहायक अभियान प्रमुख और अनिल कुमार साव को हिसाब किताब प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी है.