ETV Bharat / state

जमुई: बाल अधिकारों का हनन करने वालों पर समिति कसेगी शिकंजा - Child Protection Committee meeting

child labour
child labour
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:09 PM IST

जमुई: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाल संरक्षण को लेकर चलाई जा रही योजना के क्रियान्वयन को तेजी से कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला से आए प्रशिक्षक अभिषेक कुमार एवं महेश कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों को बाल संरक्षण समिति के कार्य एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि प्रखंड में बाल संरक्षण अधिनियम का अनुपालन सख्ती के साथ किया जाएगा.

बैठक में डीएम ने कहा कि होटल, ईट भट्ठा, मोटर गैराज सहित अन्य जगहों पर बाल मजदूरी कराने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण समिति का गठन प्रखंड पंचायत और वार्ड स्तर पर किया गया है. सभी गठित समितियां अपने अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी.

ये भी पढ़ें: ड्रिप सिंचाई से पानी की कम होती है बर्बादी, पटना उद्यान महोत्सव में मशीन खरीद पर 90 फीसदी सब्सिडी

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 में कहां गया है कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को होटल में, चाय की दुकान पर, कारखानों में तथा खान में किसी भी जगह पर उनसे कोई भी श्रम नहीं लिया जा सकता है. अगर कोई भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे उचित कार्रवाई की जाएगी.

जमुई: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाल संरक्षण को लेकर चलाई जा रही योजना के क्रियान्वयन को तेजी से कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला से आए प्रशिक्षक अभिषेक कुमार एवं महेश कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों को बाल संरक्षण समिति के कार्य एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि प्रखंड में बाल संरक्षण अधिनियम का अनुपालन सख्ती के साथ किया जाएगा.

बैठक में डीएम ने कहा कि होटल, ईट भट्ठा, मोटर गैराज सहित अन्य जगहों पर बाल मजदूरी कराने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण समिति का गठन प्रखंड पंचायत और वार्ड स्तर पर किया गया है. सभी गठित समितियां अपने अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी.

ये भी पढ़ें: ड्रिप सिंचाई से पानी की कम होती है बर्बादी, पटना उद्यान महोत्सव में मशीन खरीद पर 90 फीसदी सब्सिडी

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 में कहां गया है कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को होटल में, चाय की दुकान पर, कारखानों में तथा खान में किसी भी जगह पर उनसे कोई भी श्रम नहीं लिया जा सकता है. अगर कोई भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.