जमुई: मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया, जबकि 502 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा के 5वें दिन 16 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित
डीईओ ने बताया कि प्रथम पाली में 14198 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 13964 परीक्षार्थी शामिल हुए. 234 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 13422 परीक्षार्थी को शामिल होना था. लेकिन 13154 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 268 अनुपस्थित रहे.
इससे पूर्व सभी 30 परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी ने प्रवेश पत्र से मिलान कर सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी. छात्राओं की केंद्र पर महिला पर्यवेक्षिका को तैनात किया गया था. कदाचार रोकने के लिए जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी व गश्ती दल की तैनाती की गई थी.
5वें दिन 16 परीक्षार्थी निष्कासित
गौरतलब है कि पूरे बिहार में मैट्रिक परीक्षा के 5वें दिन कदाचार के आरोप में 16 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. मुंगेर, जमुई, सहरसा, सीतामढ़ी, नालंदा, गया, औरंगाबाद और सिवान से 1-1 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. सुपौल, मधेपुरा, भोजपुर और सारण से दो-दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए.