ETV Bharat / state

Jamui Crime News: जमुई में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव - Jamui Crime News

इन दिनों जमुई में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. एक बार फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वह रात के समय अपने खेत गया हुआ था. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जमुई में शख्स की गोली मारकर हत्या
जमुई में शख्स की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 11:29 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि रात के वक्त जब वह अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव की है.

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: जमुई पहुंचा युवक का शव, 'साथ में सफर करने वाले भाईयों ने पंखा से लटककर बचाई जान'

खेत से लाश बरामद: मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव निवासी मोहम्मद नासिर महरूम के बेटे मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए अड़सार गांव के मुखिया शमशाद आलम ने बताया कि रविवार की रात लगभग 8:00 बजे के आसपास शमीम अपने खेत की तरफ गया था. जहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब मिली, जब ग्रामीण खेत तरफ टहलने के लिए गया था. खेत में शव पड़ा हुआ था.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?: लाश मिलने के बाद परिजनों ने टाउन थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया है. इस बारे में टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही कातिल गिरफ्तार होंगे.

"अड़सार गांव निवासी मोहम्मद नासिर महरूम के बेटे मोहम्मद शमीम की गोली मारकर हत्या करने का मामले सामने आया है. लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्दी ही घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- राजीव कुमार तिवारी, टाउन थाना अध्यक्ष

जमुई: बिहार के जमुई में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि रात के वक्त जब वह अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव की है.

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: जमुई पहुंचा युवक का शव, 'साथ में सफर करने वाले भाईयों ने पंखा से लटककर बचाई जान'

खेत से लाश बरामद: मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव निवासी मोहम्मद नासिर महरूम के बेटे मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए अड़सार गांव के मुखिया शमशाद आलम ने बताया कि रविवार की रात लगभग 8:00 बजे के आसपास शमीम अपने खेत की तरफ गया था. जहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब मिली, जब ग्रामीण खेत तरफ टहलने के लिए गया था. खेत में शव पड़ा हुआ था.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?: लाश मिलने के बाद परिजनों ने टाउन थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया है. इस बारे में टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही कातिल गिरफ्तार होंगे.

"अड़सार गांव निवासी मोहम्मद नासिर महरूम के बेटे मोहम्मद शमीम की गोली मारकर हत्या करने का मामले सामने आया है. लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्दी ही घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- राजीव कुमार तिवारी, टाउन थाना अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.