जमुई: बिहार के जमुई में कोर्ट में मुंशी का काम करने वाले एक शख्स ने कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद उसने पत्नी को फोन कर बताया कि मैं बचूंगा नहीं. पत्नी रोती बिलखती अस्पताल पहुंची जहां उक्त मुंशी का इलाज किया जा रहा है. जानकारी देते हुऐ रोते बिलखते पत्नी ने मीडिया को बताया कि 15 वर्ष पहले हमारी शादी हुई थी. महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. पति कोर्ट में मुंशी का काम करता है. शराब पीने के साथ- साथ, सुई से ड्रग्स लेने का भी आदि है. जिस कारण उसका दिमाग भी कमजोर हो चुका है. वो अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता है.
पढ़ें-Jamui News: मैट्रिक में फेल होने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, रिजल्ट आने के बाद से थी तनाव में
पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप: महिला ने आगे कहा कि आजतक सब कुछ सहन करती आ रही थी. बच्चों का ख्याल कर कहां जाऐं, किससे कहें? पति का कोई गार्जियन भी नहीं है और अगर कोई समझाना भी चाहता है तो किसी की सुनते नहीं हैं. रोजाना नशे करते है हमारे साथ मारपीट भी करते हैं. पत्नी अंजना देवी ने बताया पति रोज शराब पीकर गालीगलौज, झगड़ा और मारपीट करते हैं. आज घर नहीं लौटे तो मैं और मेरी बेटी खोजने निकल गए.
अस्पताल पहुंची पत्नी: घंटो खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था. फिर अचानक पति का ही फोन आया और उसने कहा कि मैं हॉस्पिटल में हूं. चूहा मारने वाला दवाई खा लिया है, नहीं बचूंगा. जिसके बाद पत्मी भागते हुए अस्पताल पहुंच गई. फिलहाल मुंशी का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है
"पति रोज शराब पीते हैं, ड्रग्स वाला सूई भी लेते हैं. इस कारण दिमाग भी कमजोर है. मना करने के बाद अक्सर मेरे साथ मारपीट करते हैं" - अंजना देवी, पत्नी