जमुई : पड़ोसी देश पाकिस्तान में जिस तरह प्रेम जाल में फंसाकर हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर शादी कराया जाने की खबर हमेशा सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही एक मामला जमुई से सामने आया है. आरोप है कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को अगवा कर पहले जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया, फिर निकाह कर लिया गया. अब लड़की के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. खबर फैलते ही जमुई पुलिस जांच में जुट गई है.
एफआइआर दर्ज
लड़की के पिता द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि 23 मई को उनकी बेटी देर शाम शौच के लिए घर से बाहर गई, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने पर उसका कुछ पता नहीं चल सका. अचानक 30 मई को पता चला कि दीननगर निवासी मो. मुश्ताक के बेटे पप्पू खां ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया है. इसके बाद जब वे परिवार व अन्य लोगों के साथ पप्पू खां के घर पहुंचे तो उसने दबंगता के साथ कहा कि लड़की अब उसकी पत्नी है.
फायरिंग कर कैश, जेवर लेकर फरार
आवेदन में बताया कि गालियां देते पप्पू खान ने लड़की वालों को घर से भगा दिया. साथ ही परिवार सहित हत्या की धमकी भी दी. फिर इसके बाद पप्पू खां अपने सहयोगी मो. मोकीम के साथ उनके घर पर हवाई फायरिंग करते हुए आ धमका तथा सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर फरार हो गया. अब वह प्रतिदिन घर के पास आकर पिस्टल दिखाकर धमकी देता है कि पुलिस से शिकायत करने का अंजाम बुरा होगा. पुलिस मामले की एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
'मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. वैसे पुलिस जांच में जुटी है.' :- डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ
मामले की तहकीकात शुरू
जानकारी के मुताबिक या फिर वीडियो में लड़की के पिता या फिर उनके साथ थाने आऐ लोगों की बातें सुनें तो पहले पुलिस मामले को दर्ज करने में टालमटोल करती रही, बाद में मामला तूल पकड़ता देख और किसी कारण से थाने पहुंचे वरीय अधिकारी के पहल पर एफआईआर दर्ज की और जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि देर से मामला दर्ज किऐ जाने को लेकर किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.