जमुई(झाझा): जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम ने 5 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं, बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर नगर पंचायत की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. 5 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन के पहले दिन जमुई एसडीएम लखींद्र पासवान ने शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया.
अपने भ्रमण के दौरान एसडीओ लखींद्र पासवान ने लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बीडीओ, सीओ और नगर पंचायत के ईओ को बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं उनसे 50 रुपये का जुर्माना वसूला जाए और चेतावनी देते हुए उससे मुफ्त में 2 मास्क अवश्य दें ताकि वो मास्क का प्रयोग करे.
शहर भर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
एसडीएम के आदेश पर सोमवार को नगर पंचायत के ईओ रामाशीष शरण तिवारी के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मियों ने शहर भर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान नगर पंचायत के कर्मियों ने लोगों से 850 रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूल किया. इस मौके पर ईओ ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहने की अपील की.