जमुई: जिले में रेलवे स्टेशन से एक व्यसायी ट्रेन पर चढ़ा. लेकिन व्यवसाई संदिग्ध परिस्थितियों में वह गायब हो गया. इस घटना की सूचना पाकर परिजनों ने काफी छानबीन की. वहीं, अंत में इसको लेकर उसके पिता की ओर से सदर थाने में आवेदन देकर उसे ढूढ़ने की गुहार लगाई गई है.
ट्रेन से गायब हुआ व्यवसायी
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ला निवासी सहदेव केशरी का 32 वर्षीय पुत्र विनय केशरी व्यवसायी का काम करता है. जो बुधवार की सुबह अपने निजी काम के सिलसिले में सुबह घर से जमुई रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए निकला था. लेकिन रास्ते से ही वह लापता हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो मोबाइल बंद पाया गया. इसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी व्यवसायी घर लौटकर नहीं आया है और न ही इसका कोई सुराग मिला है. हालांकि, व्यवसाई के पिता की ओर से सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को एक आवेदन देते हुए बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई है. वहीं, पुलिस की ओर से मामले में जांच की जा रही है.