जमुई: जिले में चिराग पासवान की तस्वीर वाली टी-शर्ट कार्यकर्ताओं के बीच बांटी जा रही है. टी-शर्ट मिलने से कार्यकर्ता काफी खुश हैं. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी ने एर लाख टी-शर्ट " बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट " रैली के लिए बनवाई थी. लेकिन रैली कोरोना की वजह से स्थगित हो गई.
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट " नारे के साथ फिर से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ कमेटियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. पार्टी ने फैसला लिया है कि लोक जनशक्ति पार्टी 1 लाख टी शर्ट कार्यकताओं के बीच बांटेगी.
चुनावी तैयारी में जुटी पार्टियां
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई है. पार्टियां लगातार वर्चुअल रैलियां कर रही हैं. वहीं. राज्य चुनाव आयोग लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है.