जमुई: बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Full liquor ban in Bihar) के बाद भी इसकी लगातार तस्करी की जा रही है. जमुई से पुलिस ने 21 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला और दो पुरूष शामिल है. जिले की झाझा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. तीनों शराब तस्कर लखीसराय जिले के कजरा के रहने वाले हैं और वह चितरंजन से शराब ला रहे थे.
पढ़ें-जमुई में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे पांच पियक्कड़, पुलिस ने धर दबोचा
जमुई में शराब तस्करी: दरअसल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन से उतरकर शराब तस्कर रेलवे स्टेशन के बाहर रूके हैं. जिसके बाद झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण, टाइगर मोबाइल और दलबल के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंच गएं. स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो तीन लोगों पर पुलिस को संदेह हुआ और जब उनके सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने विदेशी शराब बरामद किया.
फ्रूटी पैक में विदेशी शराब: मामले में थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि पकड़े गए लोगों के बैग और थैले की तलाशी लेने पर 100 फ्रूटी के पैक और दस बोतलो में में विदेशी शराब बरामद किया गया है. पकड़े गए सोनू पासवान, मुन्ना कौड़ा अभयपुर कजरा का रहने वाला है. जबकि महिला शराब तस्कर सुनिता देवी बरौनी की रहने वाली है. वहीं पुलिस गिरफ्तार सभी शराब तस्कर के खिलाफ आगे की कार्रवाइ में जुट गई है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बैग में शराब लेकर उतर रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर टाइगर मोबाइल और पेट्रोलिंग में तैनात अफसर जब सत्यापन और कारवाई के लिऐ पहुंचे तो टेम्पू स्टैंड पर तलाशी के क्रम में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तीन लोगों में एक महिला बरौनी की और दो पुरूष ने अपना धर लखीसराय जिले के कजरा बताया है. गिरफ्तार ने जानकारी दी कि शराब चितरंजन से लाया जा रहा था. 100 फ्रूटी टाइप छोटा ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब और 10 बोतल 375 एमएल का कुल मिलाकर लगभग 21 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई है."-राजेश शरण, झाझा थानाध्यक्ष
पढ़ें-जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, स्कॉर्पियो का टूटा शीशा.. जवान घायल