जमुई: आगामी जनवरी महीने में संभावित प्रखंड के 9 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है. इसके लिए 9 पंचायतों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
9 पंचायतों में होंगे पैक्स के चुनाव
बीडीओ शैलेश कुमार ने बताया के प्रखंड की 9 पंचायतों में पैक्सों में चुनाव कराया जाना है. जिनमें घुटवे, बामदह, कल्याणपुर, चौपला, रामसिंहडीह, सरोन, बोंगी, बरमोरिया और रामचंद्रडीह पैक्स शामिल है. इन पैक्सों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है.
अभी जारी नहीं हुई चुनाव की तिथि
सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव की तिथि को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है. जैसे ही दिशा निर्देश मिलेगा वैसे ही चुनाव की तिथि का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा. मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 9 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड में सरगर्मी बढ़ गई है. संभावित प्रत्याशी अभी से ही मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गए हैं.