ETV Bharat / state

Jamui Road Accident: बालू लदे हाइवा ने मजदूर को कुचला, मौके पर हुई मौत - जमुई में सड़क हादसे में मजदूर की मौत

बिहार के जमुई में सड़क हादसे में मजदूर की मौत (Laborer Died in Road Accident in Jamui) हो गई है. घटना ओवरटेक करने के चक्कर में हुई है. बालू लदे हाइवा ने मजदूर को बेरहमी से सड़क पर कुचल दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सड़क दुर्घटना
जमुई में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 1:22 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jamui) में एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना झाझा थाना क्षेत्र के कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ के पास बुधवार की सुबह हुई है. जहां बालू लोड एक हाइवा ट्रक ने एक वृद्ध शख्स को कुचल दिया. दुर्घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक वृद्ध की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी जितेंद्र तुरी के रुप में की गई है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे.

पढ़ें-Road Accident in Rohtas : दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा


मजदूरी करता था मृतक: आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम में लोग काफी देर तक फंसे रहे. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति मजदूरी का काम करता था और किसी काम को लेकर कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ गया था. इस दौरान दो बालू लोड हाइवा ट्रक ने अवरटेक करने के चक्कर में उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है.

आक्रोशित लोगों ने की मांग: दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई. हालांकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम कर अपनी मांग पर डटे हुए हैं. वो लगातार ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jamui) में एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना झाझा थाना क्षेत्र के कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ के पास बुधवार की सुबह हुई है. जहां बालू लोड एक हाइवा ट्रक ने एक वृद्ध शख्स को कुचल दिया. दुर्घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक वृद्ध की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी जितेंद्र तुरी के रुप में की गई है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे.

पढ़ें-Road Accident in Rohtas : दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा


मजदूरी करता था मृतक: आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम में लोग काफी देर तक फंसे रहे. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति मजदूरी का काम करता था और किसी काम को लेकर कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ गया था. इस दौरान दो बालू लोड हाइवा ट्रक ने अवरटेक करने के चक्कर में उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है.

आक्रोशित लोगों ने की मांग: दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई. हालांकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम कर अपनी मांग पर डटे हुए हैं. वो लगातार ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 15, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.