ETV Bharat / state

'KK Pathak शराब और बालू की तरह शिक्षा में भी लूट मचा रहे', नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया - ईटीवी भारत बिहार

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस बार केके पाठक (Leader Of Opposition Vijay Sinha) को निशाने पर लिया. इस दौरान सरकार पर भी आरोप लगाए. विजय सिन्हा ने केके पाठक पर शराब और बालू की तरह शिक्षा में भी लूट मचाने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 2:23 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

जमुई: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का रुख बदला नजर आया. जमुई में उन्होंने बिहार सरकार से ज्यादा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने KK Pathak पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. नेता प्रतिपक्ष जमुई में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सहित सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः KK Pathak News : रात में केके पाठक अचानक पहुंचे सहरसा टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, पूछा- इतना अंधेरा क्यों है?.. फिर खिंचवाई सेल्फी

'अराजका फैला रहे हैं केके पाठक': नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि जब-जब किसी विभाग में लूट मचानी होती है तो केके पाठक को भेज दिया जाता है. जिस तरह बालू और मद्य निषेध विभाग में लूट मचाने के लिए केके पाठक को भेजा गया, उस तरह अब शिक्षा विभाग में अराजकता और लूट मचाने के लिए केके पाठक को भेजा गया है. केके पाठक पर नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि वे शिक्षकों का अपमान और डेमोरलाइज करते हैं.

"जब शराब में लूट मचानी थी तो मद्य निषेध केके पाठक के जिम्मे, जब बालू में लूट मचानी थी तो बालू की नीति केके पाठक के जिम्मे. अब शिक्षा के अंदर अराजकता और लूट मचानी है. बिहार के दो तिहाई नौजवान के भविष्य को अंधकार में भेजकर चरवाहा विद्यालय की ओर ले जाना है तो फिर से केके पाठक आए हैं. केके पाठक शिक्षकों का अपमान और डेमोरलाइज करते हैं. तानाशाही से हिन्दू के पर्वों में जो फरमान जारी करते हैं, ये कतई स्वीकार नहीं है." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'दो परिवार के लोग नहीं बनेंगे सीएम': इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि जो सत्ता में बैठा है, वह कोई अजर अमर नहीं है. एक दिन सबका हिसाब होगा. इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर कहा कि सबसे ज्यादा, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग है तो क्यों नहीं इस वर्ग का बेटा सीएम बने. उन्होंने दावा भी किया है कि आने वाले चुनाव में दो घर के लोग सीएम नहीं बनेंगे.

"जो सत्ता में बैठा है, वह अजर अमर नहीं है. सत्ता बदलती रहती है. सत्ता बदलने के बाद हर लोगों के पाप के कारनामों की समीक्षा होगी. हमारा दलित समुदाय और अतिपिछड़ा का बेटा सीएम और डिप्टी सीएम क्यों नहीं बने. दो परिवार और दो व्यक्ति का शासन 33 साल क्यों चले. मैं लिख देता हूं कि आने वाले चुनाव में ये दो परिवार के लोग किसी भी कीमत पर सीएम नहीं रहेंगे." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

जमुई: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का रुख बदला नजर आया. जमुई में उन्होंने बिहार सरकार से ज्यादा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने KK Pathak पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. नेता प्रतिपक्ष जमुई में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सहित सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंः KK Pathak News : रात में केके पाठक अचानक पहुंचे सहरसा टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, पूछा- इतना अंधेरा क्यों है?.. फिर खिंचवाई सेल्फी

'अराजका फैला रहे हैं केके पाठक': नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि जब-जब किसी विभाग में लूट मचानी होती है तो केके पाठक को भेज दिया जाता है. जिस तरह बालू और मद्य निषेध विभाग में लूट मचाने के लिए केके पाठक को भेजा गया, उस तरह अब शिक्षा विभाग में अराजकता और लूट मचाने के लिए केके पाठक को भेजा गया है. केके पाठक पर नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि वे शिक्षकों का अपमान और डेमोरलाइज करते हैं.

"जब शराब में लूट मचानी थी तो मद्य निषेध केके पाठक के जिम्मे, जब बालू में लूट मचानी थी तो बालू की नीति केके पाठक के जिम्मे. अब शिक्षा के अंदर अराजकता और लूट मचानी है. बिहार के दो तिहाई नौजवान के भविष्य को अंधकार में भेजकर चरवाहा विद्यालय की ओर ले जाना है तो फिर से केके पाठक आए हैं. केके पाठक शिक्षकों का अपमान और डेमोरलाइज करते हैं. तानाशाही से हिन्दू के पर्वों में जो फरमान जारी करते हैं, ये कतई स्वीकार नहीं है." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'दो परिवार के लोग नहीं बनेंगे सीएम': इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि जो सत्ता में बैठा है, वह कोई अजर अमर नहीं है. एक दिन सबका हिसाब होगा. इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर कहा कि सबसे ज्यादा, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग है तो क्यों नहीं इस वर्ग का बेटा सीएम बने. उन्होंने दावा भी किया है कि आने वाले चुनाव में दो घर के लोग सीएम नहीं बनेंगे.

"जो सत्ता में बैठा है, वह अजर अमर नहीं है. सत्ता बदलती रहती है. सत्ता बदलने के बाद हर लोगों के पाप के कारनामों की समीक्षा होगी. हमारा दलित समुदाय और अतिपिछड़ा का बेटा सीएम और डिप्टी सीएम क्यों नहीं बने. दो परिवार और दो व्यक्ति का शासन 33 साल क्यों चले. मैं लिख देता हूं कि आने वाले चुनाव में ये दो परिवार के लोग किसी भी कीमत पर सीएम नहीं रहेंगे." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.