ETV Bharat / state

बिहार महिला टी-20 क्रिकेट टीम में शामिल होने जमुई की ज्योति त्रिवेंद्रम रवाना - Jyoti is doing A level coach course

जमुई की ज्योति अपने दम पर संघर्ष कर क्रिकेट के खेल में शानदार प्रदर्शन (Jyoti Brilliant Performance in Cricket) कर रही है. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें बिहार महिला टी-20 टीम में शामिल किया गया है. वह महिला टी-20 में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो गयी.

Jyoti involved in Women T20 Leaves for Trivandrum
महिला टी-20 में शामिल ज्योति त्रिवेंद्रम रवाना
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 3:18 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में साधारण परिवार में जन्मी ज्योति जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रौशन कर रही (Jyoti is Illuminating the Name of Bihar) है. अपनी मेहनत से ज्योति पढ़ाई में अव्वल रही. अब वह अपने दम पर संघर्ष कर क्रिकेट के खेल में जिले का नाम रौशन कर रही है. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बिहार महिला टी-20 टीम में शामिल (Jyoti selected in Bihar women T20 team) किया गया. गुरुवार देर रात वह अपनी कोच नीतू सिंह के साथ त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो गयी.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, खुशी में दादी ने बांटे रसगुल्ले

क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन: बता दें कि निशानेबाजी में जमुई की गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह और भाला फेंक में अंजनी कुमारी पहले ही नारी शक्ति का लोहा मनवा चुकी हैं. अब जमुई की ज्योति (Bihar woman cricketer Jyoti) भी उसी राह पर चल पड़ी है. शेखपुरा जिले के वीरपुर गांव की एक साधारण परिवार की लड़की ने अपने दम पर संघर्ष कर क्रिकेट ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रही. उसकी प्रारंभिक शिक्षा शेखपुरा से हुई है. पिता दयानंद प्रसाद जमुई अस्पताल के इंचार्ज हैं और उसका भाई राहुल भी बेहतर आलराउंडर है.

बिहार महिला टी-20 टीम में जगह बनाई: उसने अपने दादा शिवनाथी पासवान से आशीर्वाद लेने के बाद बीएचयू से फाइन आफ आर्टस में मास्टर की डिग्री हासिल की. वाराणसी पढ़ाई के साथ-साथ कोच फैजल, हेमन भाई और कृष्णा के सानिध्य में ट्रेनिंग की. फोटोग्राफी उसका फैशन है और वह पार्ट टाइम नौकरी के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं. क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के बदौलत पहली बार सत्र 2019-2020 में बिहार महिला टी-20 टीम में जगह बनाई. दो साल कोरोना के कारण महिला की स्टेट टीम घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल पाई. इस बार जैसे ही मौका मिला वह बिहार महिला टी-20 टीम की हिस्सा बन गई और गुरुवार की देर रात कोच नीतू सिंह के साथ त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो गयी.



ए लेवल कोच का कोर्स कर रही हैं ज्योति: बीसीसीआई हर साल प्रत्येक स्टेट के खिलाड़ियों को ए लेवल कोच का कोर्स कराती है. यही कोच स्टेट के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे. इस सत्र के लिए ज्योति के अलावा 32 लोगों ने ए लेवल कोच के लिए आवेदन दिया. जिसमें जमुई के तीन खिलाड़ी मयंक मेहता, आदित्य सिंह और ज्योति के अलावा 25 सदस्यों का चयन इसके लिए हुआ है. सबसे बड़ी बात है कि ज्योति पहली महिला खिलाड़ी है जो टीम की हिस्सा है और ए लेवल कोच का कोर्स भी कर रही है. इसका आनलाइन कोर्स 11 अप्रैल से शुरू होकर 16 तक चलेगा.

जमुई: बिहार के जमुई में साधारण परिवार में जन्मी ज्योति जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रौशन कर रही (Jyoti is Illuminating the Name of Bihar) है. अपनी मेहनत से ज्योति पढ़ाई में अव्वल रही. अब वह अपने दम पर संघर्ष कर क्रिकेट के खेल में जिले का नाम रौशन कर रही है. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बिहार महिला टी-20 टीम में शामिल (Jyoti selected in Bihar women T20 team) किया गया. गुरुवार देर रात वह अपनी कोच नीतू सिंह के साथ त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो गयी.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, खुशी में दादी ने बांटे रसगुल्ले

क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन: बता दें कि निशानेबाजी में जमुई की गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह और भाला फेंक में अंजनी कुमारी पहले ही नारी शक्ति का लोहा मनवा चुकी हैं. अब जमुई की ज्योति (Bihar woman cricketer Jyoti) भी उसी राह पर चल पड़ी है. शेखपुरा जिले के वीरपुर गांव की एक साधारण परिवार की लड़की ने अपने दम पर संघर्ष कर क्रिकेट ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रही. उसकी प्रारंभिक शिक्षा शेखपुरा से हुई है. पिता दयानंद प्रसाद जमुई अस्पताल के इंचार्ज हैं और उसका भाई राहुल भी बेहतर आलराउंडर है.

बिहार महिला टी-20 टीम में जगह बनाई: उसने अपने दादा शिवनाथी पासवान से आशीर्वाद लेने के बाद बीएचयू से फाइन आफ आर्टस में मास्टर की डिग्री हासिल की. वाराणसी पढ़ाई के साथ-साथ कोच फैजल, हेमन भाई और कृष्णा के सानिध्य में ट्रेनिंग की. फोटोग्राफी उसका फैशन है और वह पार्ट टाइम नौकरी के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं. क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के बदौलत पहली बार सत्र 2019-2020 में बिहार महिला टी-20 टीम में जगह बनाई. दो साल कोरोना के कारण महिला की स्टेट टीम घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल पाई. इस बार जैसे ही मौका मिला वह बिहार महिला टी-20 टीम की हिस्सा बन गई और गुरुवार की देर रात कोच नीतू सिंह के साथ त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो गयी.



ए लेवल कोच का कोर्स कर रही हैं ज्योति: बीसीसीआई हर साल प्रत्येक स्टेट के खिलाड़ियों को ए लेवल कोच का कोर्स कराती है. यही कोच स्टेट के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे. इस सत्र के लिए ज्योति के अलावा 32 लोगों ने ए लेवल कोच के लिए आवेदन दिया. जिसमें जमुई के तीन खिलाड़ी मयंक मेहता, आदित्य सिंह और ज्योति के अलावा 25 सदस्यों का चयन इसके लिए हुआ है. सबसे बड़ी बात है कि ज्योति पहली महिला खिलाड़ी है जो टीम की हिस्सा है और ए लेवल कोच का कोर्स भी कर रही है. इसका आनलाइन कोर्स 11 अप्रैल से शुरू होकर 16 तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: ईशान के बाद बिहार के एक और लाल की आईपीएल में इंट्री, अनुकूल रॉय को KKR ने खरीदा


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.