जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में 9 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किये गये. वहीं. चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
कई जगहों पर एक साथ छापेमारी
एसडीपीओ के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान लाखों रूपये नगद के साथ लॉटरी की टिकट और चांदी की सिल्ली को बरामद किया गया.
पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक को सूचना मिली कि जिले में अवैध रूप से लॉटरी का धंधा चलाया जाता है. इस पर कार्रवाई करते हुए गिद्धौर, वरहट, खैरा और जमुई टाउन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कपड़ा, किताब, ज्वेलरी की दुकानों के आड़ में यह धंधा संचालित होता था. जिसका उद्भेदन किया गया. वहीं, इस धंधे में शामिल लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.