जमुईः बिहार के जमुई में गरीब संपर्क यात्रा के तहत बिहार के पूर्व सीएम जीनत राम मांझी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आनंद मोहन और देश की जनसंख्या नियंत्रण पर अपना विचार रखा. जीतन राम मांक्षी ने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि यह सरकार का निर्णय है. कुछ सोच समझकर ही कानून में संसोधन किया गया है. आनंद मोहन कोई बुरे आदमी नहीं हैं. उन्होंने कई किताबें लिखीं है. उनकी बातों को हम देखते है तो ऐसा महसूस नहीं होता है कि वो क्रिमिनल नेचर के आदमी है. आनंद मोहन को छुड़ाने का काम बिहार सरकार ने किया है. ये बिहार सरकार का अपना निर्णय है. सोच विचार करके ही किया होगा. अब इसका क्या भला होगा या बुरा होगा ये हम अभी कह नहीं सकते है.
यह भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'जिसका अपना ही आधार नहीं बचा उनका साथ कोई नहीं देगा'.. कुशवाहा का CM नीतीश पर तंज
"कानून सब के लिए बराबर है. सरकार ने आनंद मोहन को रिहा करने का फैसला लिया है तो अच्छा ही होगा. ऐसे आनंद मोहन को हम बुरा आदमी नहीं मानते हैं. वे तो कई किताबें लिखी है. ऐसा महसूस नहीं होता है कि वो क्रिमिनल नेचर के आदमी हैं. बात रही देश में जनसंख्या की तो गरीबी और अशिक्षा के कारण देश में जनसंख्या बढ़ रही है." -जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम बिहार
केंद्र सरकार पर निशानाः इस दौरान जीतन राम मांझी ने देश में बढते जनसंख्या को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि देश में जनसंख्या बढ़ता है तो इसके पीछे गरीबी और अशिक्षा कारण हैं. अमीर और पढ़े लिखे लोग जो होते है, वहां जनसंख्या की वृद्धि नहीं होती है. ये माना जा रहा है कि कि बिहार में गरीबों और अशिक्षित लोगों की संख्या अभी काफी है. इसके चलते जनसंख्या बढ़ रही है, बाबा अंबेडकर की नीति थी, सबको शिक्षा एक समान कीजिए. अगर भारत सरकार ऐसा करेगा तो जनसंख्या अपने आप डाउन हो जाऐगा. खास करके महिलाओं को शिक्षा की जरूरत है. बता दें कि जीतन राम अभी गरीब संपर्क यात्रा के तहत बिहार भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान वे जमुई पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में कई नेता शामिल रहे.