जमुई: बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू विधायक दामोदर रावत की मां मैना देवी की इलाज के दौरान मौत (JDU MLA Damodar Rawat Mother Died At Patna) हो गई. बताया जाता है कि पिछले दिन उनकी मां अलाव से आग सेंक रही थी. तभी चिंगारी उठने से वह आग की चपेट में आ गई. वहां मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया. जहां से रेफर करने के बाद इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गई. इस खबर के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है.
ये भी पढ़ें: नवादा: खलिहान में आग लगने से हादसा, बच्ची की जलकर हुई मौत
आग की चपेट में आने से हुई मौत: स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह में पूर्व मंत्री दामोदर रावत की मां मैना देवी सुबह में ठंड से बचाव के लिए अपने घर में अलाव सेंक रही थी. तभी उससे चिंगारी निकली और वह आग की चपेट में आ गई. शोर गुल की आवाज सुनने के बाद घर से बाहर परिजन निकले तब देखा कि आग पूरे शरीर पर फैल गया था. तभी आनन-फानन में परिजनों ने आग को बुझाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने हालत गंभीर होता देखने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. हालांकि विधायक बेटे ने अपनी मां को इलाज करवाने के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार की देर रात में मौत हो गई.
मौत की खबर के बाद परिजन दुखी: इस खबर के बाद आज शनिवार की सुबह विधायक की मां मैना देवी के शव को घर में लाया गया. जिसके बाद उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया. बताया जाता है कि मृतक मैना देवी अपने पीछे अपने पुत्र दामोदर रावत, समेत तीन बेटे और 3 बेटियों को छोड़ गईं. वहीं इस शोक के बाद कई और परिवार के लोग इस दुख की घड़ी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: किसी ने मनाया जश्न तो किसी के घर में लगी आग, चुनावी परिणाम के बाद आतिशबाजी में 2 घर जले