ETV Bharat / state

जमुई सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टर, विधायक ने CS को लगायी फटकार - Bihar News

झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) अचानक सोमवार देर रात जमुई सदर अस्पताल निरीक्षण करने पहुंच गए. उस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से गायब मिला. जिसके बाद विधायक आग बबूला हो गए और सीधे सिविल सर्जन को फोन कर हड़का दिया.

जमुई सदर अस्पताल पहुंचे विधायक दामोदर रावत
जमुई सदर अस्पताल पहुंचे विधायक दामोदर रावत
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 4:59 PM IST

जमुई सदर अस्पताल पहुंचे विधायक दामोदर रावत

जमुई: बिहार के पूर्व मंत्री व झाझा विधायक दामोदर रावत (MLA Inspected Jamui Sadar Hospital) ने सोमवार देर रात जमुई सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई. विधायक जब इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे तो वहां डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. इधर, अस्पताल में विधायक के निरीक्षण करने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. दौड़ते भागते अस्पताल के प्रबंधक रमेश कुमार पांडे और सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें: पटना सिटी स्थित गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण

फोन पर शिकायत मिलते ही पहुंचे सीएस: जानकारी के मुताबिक विधायक दामोदर रावत जमुई सदर अस्पताल औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी से डॉक्टर गायब मिलने पर सीएस डॉ. अजय कुमार भारती को शिकायत की. तत्काल सीएस अस्पताल पहुंच गए और खुद ही मरीजों का इलाज करने लगे. इसी बीच सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.सैयद नौशाद अहमद, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडे, डॉक्टर अमित रंजन, डॉ अजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी फौरन पहुंच गए.

ड्यूटी से गायब डॉक्टर को लगायी फटकार: सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर घनश्याम सुमन को विधायक के सामने ही फोन लगाया और उन्हें समय पूरा होने पहले चले जाने के लिए जमकर फटकाई लगी. वहीं डॉक्टर नागेंद्र कुमार भी लपेटे में आ गए, जो समय पर अस्पताल ड्यूटी करने नहीं पहुंचे थे. दोनों डॉक्टरों को सीएस ने सख्त वार्निंग दी.

दरअसल, गिद्धौर निवासी स्वर्गीय दयानंद रावत की 60 वर्षीय पत्नी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन इमरजेंसी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. इसकीकी शिकायत झाझा के विधायक दामोदर रावत को मिली. उसके बाद विधायक सदर अस्पताल पहुंच गए. सीएस ने खुद महिला का इलाज किया और गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया.

जमुई सदर अस्पताल पहुंचे विधायक दामोदर रावत

जमुई: बिहार के पूर्व मंत्री व झाझा विधायक दामोदर रावत (MLA Inspected Jamui Sadar Hospital) ने सोमवार देर रात जमुई सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई. विधायक जब इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे तो वहां डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. इधर, अस्पताल में विधायक के निरीक्षण करने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. दौड़ते भागते अस्पताल के प्रबंधक रमेश कुमार पांडे और सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें: पटना सिटी स्थित गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण

फोन पर शिकायत मिलते ही पहुंचे सीएस: जानकारी के मुताबिक विधायक दामोदर रावत जमुई सदर अस्पताल औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी से डॉक्टर गायब मिलने पर सीएस डॉ. अजय कुमार भारती को शिकायत की. तत्काल सीएस अस्पताल पहुंच गए और खुद ही मरीजों का इलाज करने लगे. इसी बीच सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.सैयद नौशाद अहमद, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडे, डॉक्टर अमित रंजन, डॉ अजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी फौरन पहुंच गए.

ड्यूटी से गायब डॉक्टर को लगायी फटकार: सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर घनश्याम सुमन को विधायक के सामने ही फोन लगाया और उन्हें समय पूरा होने पहले चले जाने के लिए जमकर फटकाई लगी. वहीं डॉक्टर नागेंद्र कुमार भी लपेटे में आ गए, जो समय पर अस्पताल ड्यूटी करने नहीं पहुंचे थे. दोनों डॉक्टरों को सीएस ने सख्त वार्निंग दी.

दरअसल, गिद्धौर निवासी स्वर्गीय दयानंद रावत की 60 वर्षीय पत्नी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन इमरजेंसी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. इसकीकी शिकायत झाझा के विधायक दामोदर रावत को मिली. उसके बाद विधायक सदर अस्पताल पहुंच गए. सीएस ने खुद महिला का इलाज किया और गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.