जमुई: बिहार के जमुई जिले में बेंगलुरू से चोरी किए गए करोड़ोंं रुपए के जेवरात और नकदी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Jamui SP Pramod Kumar Mandal) ने जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरू से चोरी किए गए लगभग ढाई किलो सोने के जेवरात और हीरे, चांदी के आभूषण की बरामदगी कर ली गई है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) चल रही है.
ये भी पढ़ें:मुंगेरः 12 घंटे के अंदर 49 लाख लूट मामले का खुलासा, 45 लाख से ज्यादा बरामद
बताया जा रहा है कि जिले के बरहट प्रखंड के जावातरी गांव निवासी विकास दास बीते 9 वर्षों से बेंगलुरू के विधाना शहर अंतर्गत एक सेठ पीके राव के यहां नौकर का काम कर रहा था. घर का मालिक जब सपरिवार शहर से बाहर चेन्नई गए हुए तब विकास ने अपने साथी नीतीश के साथ घर का ताला तोड़कर सारे जेवरात और नकदी की चोरी कर ली. घर से निकलने के दौरान जब सिक्युरिटी गार्ड ने उन लोगों को रोका तो सभी नौकरी छोड़कर घर जाने की बात कहकर वहां से निकल गये.
घर के मालिक जब वापस घर आए तो घर में चोरी की घटना की जानकारी लगी. जिसके बाद गृह स्वामी ने विधाना थाना में बीते 15 अक्टूबर को 2.5 किलो सोने के आभूषण सहित करीब तीन लाख रुपये नकद चोरी कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद बेंगलुरू पुलिस ने अपने तीन पुलिस पदाधिकारी श्रीनिवास, क्रांतिवीर और कॉन्स्टेबल साथियों के साथ जमुई पहुंची और जिले के बरहट थाना के सहयोग से बीते 17 अक्टूबर को आरोपी विकास के घर पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी विकास के घर से नकद 4 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए. जिसके बाद बरहट पुलिस और बेंगलुरू पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए विकास और उसके रिश्तेदार के घर से 2.5 किलो सोना और चांदी के साथ अन्य गहनें बरामद किए. जमुई एसपी ने बरामद किये गये जेवरात की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी पीके मंडल ने बताया कि आरोपी विकास के अलावा नीतीश, सोनू और राजू की इस मामले में संलिप्तता है. सभी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:विसर्जन जुलूस में मारपीट और गोलीबारी पर एक्शन में पुलिस.. मौके से तलवार और लाठी-डंडे बरामद, 32 गिरफ्तार