ETV Bharat / state

चमकी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले नरेंद्र सिंह- बुखार से बच्चों की मौत शर्मनाक - jdu leader

नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में चमकी बुखार से मौतें हो रही हैं. वह कहीं ना कहीं चिंताजनक हैं.

नरेंद्र सिंह, नेता, जदयू
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:45 PM IST

जमुई: चमकी से हो रही मौतों पर जदयू के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार पर कंट्रोल पाने में सरकार विफल रही है. यह कहीं ना कहीं बहुत शर्मनाक है.

नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में चमकी बुखार से मौतें हो रही हैं. वह कहीं ना कहीं चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा कि अबतक सरकार इसपर नियंत्रण पाने में नाकाम रही है. बच्ची की मौत पर सरकार कुछ नहीं कर रही है जो कहीं ना कहीं शर्मनाक है.

नरेंद्र सिंह, नेता, जदयू

रघुवंश प्रसाद से मुलाकात पर सफाई

बता दें कि राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से नरेंद्र सिंह की मुलाकात के बाद अचानक सियासत गरमा गई थी. जिसके बाद नरेंद्र सिंह के राजद ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गईं. वहीं उसपर सफाई देते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कहीं नहीं जाने वाला और ना ही रघुवंश जी जदयू में आने वाले हैं.

चमकी के लिए की थी मुलाकात

नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग एक ही विचारधारा से आते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह और मेरी समाजवादी विचारधारा है. वह अलग बात है कि हम लोग अलग-अलग पार्टी से आते हैं. उन्होंने कहा कि रघुवंश जी से मुलाकात के क्रम में चमकी बुखार को लेकर चर्चा हुई थी. हमने रणनीति बनाई थी कि क्यों ना सब लोग मिलकर चमकी के खिलाफ कुछ करें.

जमुई: चमकी से हो रही मौतों पर जदयू के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार पर कंट्रोल पाने में सरकार विफल रही है. यह कहीं ना कहीं बहुत शर्मनाक है.

नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में चमकी बुखार से मौतें हो रही हैं. वह कहीं ना कहीं चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा कि अबतक सरकार इसपर नियंत्रण पाने में नाकाम रही है. बच्ची की मौत पर सरकार कुछ नहीं कर रही है जो कहीं ना कहीं शर्मनाक है.

नरेंद्र सिंह, नेता, जदयू

रघुवंश प्रसाद से मुलाकात पर सफाई

बता दें कि राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से नरेंद्र सिंह की मुलाकात के बाद अचानक सियासत गरमा गई थी. जिसके बाद नरेंद्र सिंह के राजद ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गईं. वहीं उसपर सफाई देते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कहीं नहीं जाने वाला और ना ही रघुवंश जी जदयू में आने वाले हैं.

चमकी के लिए की थी मुलाकात

नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग एक ही विचारधारा से आते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह और मेरी समाजवादी विचारधारा है. वह अलग बात है कि हम लोग अलग-अलग पार्टी से आते हैं. उन्होंने कहा कि रघुवंश जी से मुलाकात के क्रम में चमकी बुखार को लेकर चर्चा हुई थी. हमने रणनीति बनाई थी कि क्यों ना सब लोग मिलकर चमकी के खिलाफ कुछ करें.

Intro:जमुई " जदयू के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और राजद के कद्दावर नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रधुवंश प्रसाद सिंह की मुलाकात के बाद राजनीतिक माहौल अचानक गर्म हो गया था नरेंद्र सिंह के राजद में जाने के कयास लगाये जाने लगे थे " लेकिन मुलाकात के बाद देवधर जाने के क्रम में जमुई परिसदन में कुछ देर विश्राम करने रूके etv bharat के सामने इस कयास को सिरे से खारिज कर दिया नरेंद्र सिंह ने etv bharat से साफ कहा ना तो मैं राजद में जाने वाला हूं और न ही रधुवंश जी जदयू में जाऐंगे नरेंद्र सिंह ने तो यहां तक कह दिया में वर्तमान में जो पार्टी है किसी में नहीं जाउंगा
लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड नरेंद्र सिंह ने इशारों इशारों में etv bharat को जो संकेत दिए 2020 विधानसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर सकती
नरेंद्र सिंह ने कहा अभी मुझे चुप ही रहने दीजिए 15 दिन का समय दीजिए जब बोलना शुरू करूंगा तो रूकूंगा नहीं अभी बातचीत हो रही है जब बोलेंगे तो अकेले नहीं होंगे कई लोग साथ होगें यहां जमुई में संभव नहीं बड़े मंच से बोलेंगे


Body:जमुई " नरेंद्र सिंह और रधुवंश प्रसाद सिंह मुलाकात के बाद कहा न तो हम राजद में जाऐंगे और न ही रधुवंश प्रसाद जदयू में जाऐंगे " लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड ये इशारा कर दिया की 2020 विधानसभा चुनाव से पहले कुछ बड़ा राजनीतिक हलचल होगा जिसकी तैयारी अंदरखाने में शुरू हो चुकी है राजद और जदयू के अंदर कुछ न कुछ खिचड़ी पक रही है शायद कुछ नया ..........
बातचीत के दौरान नरेंद्र सिंह ने कह दिया अभी 15 दिन का समय मुझे दीजिए फिर जब बोलना शुरू करूंगा तो बोलते ही रहूंगा बड़े मंच से कई लोग एक साथ बोलेंगे

मुलाकात पर बोले रधुवंश बाबू से 50 वर्षो का संबंध है हमलोग समाजवादी परिवार से आते है अलग - अलग पार्टियों में है फिर भी आपस में मिलना जुलना बराबर रहता है अभी कुछ सामाजिक संदर्भ में और मुजफ्फरपुर में जो मासूमों की मौत हो रही है उस मामले पर बात हुई उसको लेकर चिंता जताई गई और बात हुई की कुछ सामाजिक रूप से कार्य किया जाए जिससे पीड़ितों को मदद मिल सके एक दो दिनों में फिर मुलाकात होगी " मासूम बच्चे मरते जा रहे है बीमारी फैलती जा रही है सरकार इसे कंट्रोल नहीं कर पा रही है ये शर्मनाक है "

सबसे बड़ी चीज इसका अभी तक अनुसंधान नहीं हो पाया है शोध नहीं हो पा रहा है की बिमारी का कारण क्या है इसका स्थाई निदान क्या है देश भर के डॉक्टरों को बुलाया जाना चाहिए था बीमारों को बड़े अस्पताल में भेजकर सरकार अपने खर्चो पर इलाज कराए दोबारा इस प्रकार की धटना न धटे सरकार इसपर सक्रिय हो सरकार से वार्ता की जाए लोगों को सुझाव दिया जाए

एक्सक्लुसिव खबर

वाइट -- पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " जदयू के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और राजद के कद्दावर नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रधुवंश प्रसाद सिंह की मुलाकात के बाद राजनीतिक माहौल अचानक गर्म हो गया था नरेंद्र सिंह के राजद में जाने के कयास लगाये जाने लगे थे " लेकिन मुलाकात के बाद देवधर जाने के क्रम में जमुई परिसदन में कुछ देर विश्राम करने रूके etv bharat के सामने इस कयास को सिरे से खारिज कर दिया नरेंद्र सिंह ने etv bharat से साफ कहा ना तो मैं राजद में जाने वाला हूं और न ही रधुवंश जी जदयू में जाऐंगे नरेंद्र सिंह ने तो यहां तक कह दिया में वर्तमान में जो पार्टी है किसी में नहीं जाउंगा
लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड नरेंद्र सिंह ने इशारों इशारों में etv bharat को जो संकेत दिए 2020 विधानसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर सकती
नरेंद्र सिंह ने कहा अभी मुझे चुप ही रहने दीजिए 15 दिन का समय दीजिए जब बोलना शुरू करूंगा तो रूकूंगा नहीं अभी बातचीत हो रही है जब बोलेंगे तो अकेले नहीं होंगे कई लोग साथ होगें यहां जमुई में संभव नहीं बड़े मंच से बोलेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.