जमुईः बिहार विधानसभा को लेकर बांका पहुंचे सांसद गिरधारी यादव ने चिराग पासवान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में रहें और साथ चुनाव लड़ें. अगर गलती करेंगे तो खुद भुगतेंगे.
जदयू के वरिष्ठ नेता और बांका सांसद गिरधारी यादव ने जिले के कई गांवों का दौरा करने के बाद परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों से बातचीत की.
'राजद में क्या स्थिति थी रामविलास जानते हैं'
लोजपा को राजद और कोंग्रेस की तरफ से साथ आने के मिल रहे ऑफर पर जदयू नेता ने कहा कि वहां तो पहले भी थे. वहां क्या स्थिति थी रामविलास पासवान खुद जानते हैं. राजद का खुद क्या होगा कोई नहीं कह सकता. वहां हम तो रहे हैं, जानते है वहां कौन क्या कह देगा, किसकी सीट कौन कब ले लेगा, किसकी सीट काट देगा कोई नहीं जानता.
बांका की पूर्व सांसद पुतूल देवी के बारे में जदयू नेता ने कहा पुतूल जी तो जदयू में कभी थी ही नहीं. भाजपा में थी चुनाव लड़ीं और हार गईं. भाजपा में रहेगी या नहीं जदयू को इससे क्या मतलब.
विपक्ष पर निशाना साधा
राजद पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष कहीं नहीं है, तेजस्वी यादव जब अकेले लड़े थे तो 23 सीट आई थी, एमपी चुनाव में भी सफाया हो गया. नीतीश कुमार के साथ चुनाव नहीं लड़ते तो 20 सीट पर आ जाते. इस बार अकेले लड़ रहे हैं, देखते है कितना सीट आती है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो खेमा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहता, वो हमारा विरोधी है. सारे लोग एक हो जाऐंगे जो गलती करेगा खुद भुगतेगा.
जमुई में तीन सीटें राजद के पास
बता दें कि जिले के चार विधानसभा सीटों में से एक भी सीटिंग एमएलए जदयू का नहीं है. सिकंदरा में कोंग्रेस, जमुई में राजद, झाझा में भाजपा और चकाई सीट भी राजद के पास है. ऐसे में जदयू के संभावित प्रत्याशी विजय सिंह के लिए यहां चुनाव जीतना चुनौतिपूर्ण होगा.